Unhealthy Relationship: जानें कारण जिससे आप इसे छोड़ नहीं पा रहे

अनहेल्दी रिलेशनशिप से व्यक्ति कभी भी खुश नहीं रह सकता। यह आपकी पर्सनल ग्रोथ में रूकावट है। इससे आप शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक जरूरतों से भी वंचित रह जाते हैं लेकिन फिर भी हम इसे बाहर नहीं निकालना चाहते चलिए जानते हैं क्यों?(Image Credit: Freepik)

Emotional Attachment

कई बार हम जानते भी हैं कि यह रिलेशनशिप हमारे लिए सही नहीं है। इसमें बहुत सारी समस्याएं भी आ रही है लेकिन इमोशनल अटैचमेंट के कारण उसे रिश्ते में रहते हैं। (Image Credit: Freepik)

Financial Reasons

अनहेल्थी रिलेशनशिप से न निकलने के फाइनेंशियल रीजन भी हो सकते हैं कि कुछ लोग आर्थिक रूप से निर्भर नहीं होते हैं। जिस कारण भी वह खराब रिश्ते चाहते हुए भी नहीं निकल पाते।(Image Credit: Freepik)

Children

अनहेल्थी रिलेशनशिप में रहने का कारण कई बार बच्चा भी हो जाता है। कपल नहीं चाहता है कि हमारी वजह से बच्चे को सहन करना पड़े। इसलिए वह साथ रहने का फैसला ले लेते हैं। (Image Credit: Freepik)

Lonliness

कुछ लोगों को यह भी डर लगता है कि अगर वह अपने पार्टनर को छोड़ देंगे तो वह अकेले पड़ जाएंगे। उन्हें किसी का सहारा नहीं मिलेगा। उन्हें डर रहता हैं कि वह अपनी बाकी की जिंदगी कैसे व्यतीत करेंगे। (Image Credit: Freepik)

Sexual Taboos

कई बार यौन कारण भी हमें अनहेल्दी रिलेशनशिप में रहने के लिए मजबूर कर देते हैं जैसे महिलाएं यह सोच लेती है एक व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बना लिया तो हमने सारी जिंदगी उसके साथ ही रहना पड़ेगा। (Image Credit: Freepik)