क्या आपके रिश्ते को है ब्रेक की ज़रूरत?
रिलेशनशिप में ब्रेक चाहिए! यह सुनकर आपको अजीब लग सकता है क्योंकि रिलेशनशिप में या तो आप साथ रहते हैं या ब्रेकअप हो जाता है। यह ब्रेक कॉन्सेप्ट क्या है? आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे। (Image Credit: Freepik)
रिलेशनशिप में ब्रेक चाहिए! यह सुनकर आपको अजीब लग सकता है क्योंकि रिलेशनशिप में या तो आप साथ रहते हैं या ब्रेकअप हो जाता है। यह ब्रेक कॉन्सेप्ट क्या है? आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे। (Image Credit: Freepik)
Toxic relationship
अगर आप किसी भी रिश्ते को लंबा चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको समय और स्पेस की जरूरत है। इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए, आप कोई चीज खरीदते हैं और दिन-रात उस के साथ लगे रहते हैं। एक दिन ऐसा आएगा आपका उस चीज से ऊब जाएंगे। ऐसे ही रिश्ते होते हैं। (Image Credit: Freepik)
Toxic relationship
अगर आप रिलेशनशिप में ब्रेक लेंगे तो रिश्ते में एक नई शुरुआत हो सकती है। अगर आपके झगड़े या डिसएग्रीमेंट ज़्यादा हो गये हैं और आपको लगे कि अभी रिश्ता लो चल रहा है तो उस समय ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है। (Image Credit: Freepik)
Toxic relationship
कई बार जब हम एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताते हैं तो चीजें कॉम्प्लिकेटेड होने लगती हैं। ब्रेक लेने से आपको चीज़ें हर पहलू से दिखने लगती हैं जिससे आपको नया दृष्टिकोण मिल सकता है। इससे आपको आपके रिश्ते की गहराई भी समझ में आएगी। (Image Credit: Freepik)
Toxic relationship
रिश्ते में जब दूरियां आनी शुरू हो जाएँ तब सीधा ब्रेकअप हो जाता है। इससे आपको इमोशनल ब्रेकडाउन हो सकता है। रिश्ते में ब्रेक लेने से समय और स्पेस के साथ उसे दोबारा से सुलझा भी सकते हैं। (Image Credit: Freepik)
Toxic relationship
किसी व्यक्ति को हद से ज्यादा प्यार करना भी सही नहीं है। इससे सामने वाला व्यक्ति हमारी वैल्यू भूल सकता है इसलिए ब्रेक लेने से रिश्तों में एक बाउंड्री आ जाएगी, जरुरी भी है। (Image Credit: Freepik)
Toxic relationship
ब्रेक के बाद रिश्ते को दोबारा जोड़ना भी जरूरी है। इसके लिए आपको मानसिक तौर से तैयार होना पड़ेगा। इस में समय भी लग सकता है।अगर ज़रूरत लगे तो किसी रिलेशनशिप एक्सपर्ट से सहायता लेने में कोई बुराई नहीं। (Image Credit: Freepik)
Toxic relationship