रिश्ते में Consistency क्यों जरुरी है?

रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है। अगर आप अपने रिश्ते में नियमित तौर पर शामिल नहीं होंगे तो आपके रिश्ते में गैप हमेशा ही रहेगा। चलिए जानते हैं कि कंसिस्टेंसी क्यों जरूरी है?

Builds Trust

रिश्ते में कंसिस्टेंसी होने से आपका भरोसा बनता है क्योंकि पार्टनर का आपके साथ नियमित जुड़ना आपको सुरक्षित महसूस करवाता है।

Emotional Bond

रिश्ते में कंसिस्टेंसी के कारण आप पार्टनर के साथ भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं क्योंकि आप उनकी फीलिंग्स को समझने लग जाते हैं।

Valued

रिश्ते में कंसिस्टेंसी होने से पार्टनर को लगता है कि आप उनकी वैल्यू करते हैं और आप इस रिश्ते में उनके साथ रहना चाहते हैं।

Intimacy

रिश्ते में कंसिस्टेंसी की वजह से आपके रिश्ते में इंटिमेसी आती है क्योंकि आपका पार्टनर के साथ बॉन्ड बनता है।

Open Communication

रिश्ते में कंसिस्टेंसी की वजह से आप खुलकर बातचीत करने लग जाते हैं और गलतफहमियां दूर हो जाती हैं।

Healthy Relationship

रिश्ते में नियमित रूप से शामिल होने से आपका रिश्ता हेल्दी बनता है क्योंकि आप अपने पार्टनर को समय देते हैं और उनके हर कंसर्न के ऊपर ध्यान देते हैं।

Increased Loyalty

ऐसे आपका नियमित रूप से पार्टनर को समय देना और एफर्ट्स करना इस बात की गवाही देता है कि आप अपने पार्टनर को अपनी जिंदगी में अहमियत देते हैं।