जानिए Cuddling को रिश्ते में शामिल करना क्यों जरुरी

Cuddling एक बहुत ही पॉवरफुल टूल है जिससे आप पार्टनर के नजदीक जा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि रिलेशनशिप में Cuddling को क्यों शामिल करना चाहिए?

Emotional Bond

इससे आपका पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्ड बनता है क्योंकि आप उनके करीब जाते हैं।

Vulnerability

कडलिंग के कारण आपके रिश्ते में Vulnerability आ सकती है जिससे आपके बीच में कोई झिझक नहीं रहेगी और आप कंफर्टेबल माहौल पैदा कर सकते हैं।

Good Sexual Relations

कडलिंग से सेक्सुअल रिलेशन भी अच्छे हो सकते हैं क्योंकि इससे रिश्ते में Intimacy पैदा होती है।

Reduces Stress

जब आप अपने पार्टनर के साथ Cuddle करते हैं तो इससे कॉर्टिसोल का लेवल कम हो जाता है जिससे आपको स्ट्रेस और एंग्जायटी को मैनेज करने में मदद मिलती है।

Improved Mood

पार्टनर के साथ Cuddle करने से आपका मूड बेहतर होता है क्योंकि आपके हैप्पी हारमोंस रिलीज होते हैं।

Improved Sleep

Cuddle करने से आपकी नींद बेहतर हो जाती है क्योंकि आपको सुरक्षित महसूस होता है जिससे आपकी बॉडी relax हो जाती है।

Human Touch

बहुत बार हम इंसानी टच महसूस करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते। Cuddle करने से आप अपने पार्टनर की कंपनी को ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं।