अपने Relationship के लिए दूसरों से Validation क्यों नहीं लेना चाहिए

ऐसा बहुत बार होता है कि हम अपने रिश्ते के लिए दूसरों से वैलिडेशन लेते हैं और उनके फैसले का इंतजार करते हैं जिससे हमारा रिश्ता प्रभावित होता है। आईए जानते हैं ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? (Image Credit: iStock)

रिश्ते में वैल्यू कम होती है

जब आप अपने रिश्ते के लिए दूसरों से वैलिडेशन लेते हैं तो इससे रिश्ते में आपकी वैल्यू बहुत कम हो जाती है।(Image Credit: iStock)

ऑटोनॉमी कम होने लगती है

ऐसे करके आप रिश्ते में प्रेशर के नीचे आ जाते हैं जिससे आपका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है और आपकी ऑटोनॉमी कम होने लगती है।(Image Credit: iStock)

अकाउंटेबिलिटी नहीं रहती है

ऐसा करने से आपकी रिश्ते की अकाउंटेबिलिटी नहीं रहती है क्योंकि जब कुछ भी गलत हो जाता है तो आप अपनी गलती का बोझ दूसरों पर डाल देते हैं।(Image Credit: iStock)

बाउंड्रीज नहीं रहती

जब हम दूसरों के फैसलों पर अपने रिश्तों को चलाते हैं तब आपकी लोगों के साथ कोई बाउंड्रीज नहीं रहती है। जिसके कारण कोई भी आपको कुछ भी कह देता है।(Image Credit: iStock)

कनफ्लिक्ट कभी भी सॉल्व नहीं होते

ऐसे करने से आपके और पार्टनर के बीच में कनफ्लिक्ट कभी भी सॉल्व नहीं होते हैं क्योंकि आप उन्हें समझाने की बजाय दूसरों के ओपिनियन की चिंता करते हैं।(Image Credit: iStock)

दूसरों को ज्यादा अहमियत

अपने रिश्ते के लिए दूसरों की वैलिडेशन के लिए आप हमेशा वही चीज रिश्ते में करते हैं जो लोगों को अच्छी लगती है ना कि आपका पार्टनर को।(Image Credit: iStock)

रिश्ता टॉक्सिक हो सकता है

ऐसा करने से आपका रिश्ता टॉक्सिक हो सकता है और आपके पार्टनर को बुरा फील हो सकता है कि आप उनसे ज्यादा दूसरों को प्रायोरिटी देते हैं।(Image Credit: iStock)