अच्छे पालन-पोषण के लिए जानें ये ५ पेरेंटिंग स्किल्स

पेरेंटिंग स्किल्स में बच्चों की शारीरिक ज़रूरतों को पूरा करने, उन्हें प्रोटेक्ट और फिजिकल केयर करना ही नहीं बल्कि उन्हें साइकोलॉजिकल सपोर्ट और उनके इमोशंस को एफ्फेक्टिवेली डेवेलोप करना भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी 5 पेरेंटिंग स्किल्स के बारे में। (Pinterest)

Behaviour Management

बेहेवियर मैनेजमेंट में बच्चे को सिचुएशन के हिसाब से बिहेव करने के लिए गाइड किया जाता है। इसके लिए बच्चे को बताएं कि कहाँ, कब और कैसे बिहेव करना है और जब अच्छा बिहेव करें तो उन्हें एप्रिशिएट किया जाना चाहिए, इससे बच्चे मोटीवेट होंगे और अच्छा बेहेवियर सीखेंगे। (Freepik)

Patience

बच्चों का पालन-पोषण करते समय पेरेंट्स का पेशेंस रखना ज़रूरी है। इससे पेरेंट्स को रोज़ की प्रोब्लम्स में शांत और रैशनल रहने में मदद मिलती है। बच्चे भी पेरेंट्स को देख कर सब्र करना और शांत रहना सीखते हैं और पेरेंट्स को इमोशनली स्टेबल रहने में भी मदद मिलती है। (Freepik)

Relationship Skills

बच्चों के साथ अच्छा रिलेशन बनाने के लिए आपको कम्युनिकेशन, लिसनिंग स्किल्स और कन्फ्लिक्ट्स होने पर उन्हें मैनेज करना आना चाहिए। इससे बच्चों के साथ आपका रिश्ता अच्छा होगा और बच्चों में भी यह स्किल इम्प्रूव होगी। (Image Credit: Pinterest)

Unconditional Love

अपने बच्चे को बिना किसी कंडीशन के वो जैसे भी हैं वैसे ही एक्सेप्ट और प्यार करना ज़रूरी पेरेंटिंग स्किल्स में से एक है। बच्चे गलती भी करें और चाहे आपकी एक्सपेक्टेशन पर खरे न उतरें, लेकिन फिर भी आपको उनसे प्यार और उनकी देखभाल करनी है। (Image Credit: Freepik)

Emotional Intelligence

इमोशनल इंटेलिजेंस में आप अपने इमोशंस को पॉजिटिव वे में इस तरह मैनेज और यूज़ करते हैं कि आप अपना स्ट्रेस कम कर, अच्छे से कम्यूनिकेट कर पाते हैं और कई तरह के चैलेंजेस को भी ओवरकम कर लेते हैं। इस तरह आप बच्चों के साथ हैल्दी रिलेशनशिप कायम कर सकते हैं। (image: Parenta.com)