ऐसे 5 काम जो पेरेंट्स को बच्चों के सामने नहीं करने चाहिए

माता-पिता अपने बच्चों को भविष्य में एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं। बच्चे सबसे ज्यादा चीजें अपने पेरेंट्स से ही सीखते हैं ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों के सामने कुछ ऐसे काम करने से बचना चाहिए जो बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकती हैं। आइये जानते हैं-(Image Credit-Pixabay)

सोंचने के बाद बोलें

अपने बच्चे की उपस्थिति में पेरेंट्स को कोई ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए जो बच्चे के लिए अच्छी न हो जो उसे गलत सीख दें। हमेशा अपने बच्चों के सामने कोई बात करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि क्या यह बोलने वाली है भी या नहीं। (Image Credit-Pixabay)

अब्यूजिव लैंग्वेज का इस्तेमाल करना

अपने बच्चों के सामने कभी भी उल्टी-सीधी लैंग्वेज या गाली-गलौच का इस्तेमाल न करें इससे बच्चे पर गलत असर पड़ सकता है और वे आपसे ऐसी चीजें सीख भी सकते हैं जो बाद में आपको ही शर्मिंदा महसूस करवा सकती हैं। (Image Credit-Pixabay)

गलत विचार रखना

बच्चों के सामने पेरेंट्स को दूसरे के बारे में बात करते समय इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए कि आप दूसरों के बारे में बुरे या गलत विचार न प्रस्तुत होने दें क्योंकि आपका बच्चा आपके व्यवहार से सीख रहा है वह इस बात को अपना सकता है। (Image Credit-Pixabay)

झूठ बोलना

अपने बच्चों के सामने कोई भी काम करते समय या बात बोलते समय किसी से झूंठ न बोलें क्योंकि ऐसा करने से आपका बच्चा आपके द्वारा की जाने वाली चीजें ही सीख लेगा और इससे भविष्य में वह भी झूठ बोलना शुरू कर सकता है।(Image Credit-Pixabay)

अपने पार्टनर से बुरा बर्ताव करना

पेरेंट्स को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों के सामने अपने पार्टनर से गलत या बुरा बर्ताव न करें। उससे प्यार से पेश आयें और यदि कोई समस्या हो तो प्राइवेट जगह पर बच्चों से अलग होकर बात करें। क्योंकि ऐसा करने से उनपर गलत असर पड़ता है और वे अपने पार्टनर के प्रति भी वैसे हो सकते हैं। (Image Credit-Pixabay)