फ्यूचर जनरेशन को बताने वाली महत्पूर्ण बाते

बदलते जनरेशन के साथ बहुत सी चीजें बदलती जा रही हैं, पर क्या बदलते सोच के साथ खुद को बदलना जरूरी है, दूसरे क्या सोचेंगे आज कल ज्यादा जरूरी हैं, ऐसे ही कुछ सिखाते हुए इस वेब स्टोरी में हमने बात करी है कुछ बातें जो फ्यूचर जनरेशन को बताना आवश्यक है (image credit-Education After 12th)

जिसमें कंफर्टेबल हो वह पहनो

सबको क्या पहनना है और क्या नहीं यह हर गली का मुद्दा है लड़कों के मुकाबले लड़कियों को इस बारे में ज्यादा सुनना पड़ता है, लड़की कौन से कपड़े में कंफर्टेबल है, और उनके क्या पहनने का मन है यह जानना जरूरी है (image credit-India today)

खुद का ओपिनियन बहुत मायने रखता है

हर चीज को देखने का सबका अपना नजरिया होता है, बहुत बार ऐसा भी होता है कि हमें अपने ओपिनियन जाहिर करने का मौका ही नहीं मिलता, हमें कैसे रहना चाहिए, कैसे बैठना चाहिए यह भी दूसरे ही आकर हमें बताते हैं सबसे ज्यादा हमारा ओपिनियन मायने रखता (image credit-Freepik)

शादी करना बच्चे पैदा करना चॉइस है

किस उम्र में शादी करनी है और किस उम्र में बच्चे करने हैं सारे रिश्तेदार बताते हैं, पर सबसे ज्यादा जरूरी है मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना जिसे इस चीज को अच्छे से निभा सकते हैं (image credit - Siasat)

पीरियड्स टैबू नहीं

रुढ़िवादी विचारों में पीरियड्स को टैबू माना जाता है, पर हमें अपने आने वाली पीढ़ी को ये बताना बहुत जरूरी है कि पीरियड्स बहुत आम और जरूरी क्रिया है, जो इस संसार के लिए भी बहुत जरूरी है (image credit-Poison Control)

टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर आ सकते हैं

अगर कोई भी व्यक्ति एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में है तो उनके पास उस रिलेशनशिप में से निकलने का पूरा अधिकार है, कोई भी व्यक्ति अपना जीवन किसी के दबाव में नहीं जी सकता और अपनी आवाज गलत के खिलाफ़ उठा सकता है (image credit-Style Craze)