इन तरीकों से माँ बाप बच्चों को दे Sex Education के बारे में जानकारी

Sex Education : सेक्स एजुकेशन को आज भी टैबू टॉपिक माना जाता है। इस टॉपिक की कम जानकारी होने की वजह से बहुत सारी अफवाएं भी फ़ैल जाती है। इसलिए माँ-बाप को बच्चों को सही सेक्स एजुकेशन देनी चाहिए -(Image credit: News 24)

Consent

जब आप बच्चों को सेक्स एजुकेशन देते उन्हें कंसेंट के बारे में पता चलता है जो कि बहुत जरूरी है। किसी भी रिश्ते में कंसेंट का होना बहुत जरूरी है अगर सामने वाला व्यक्ति नहीं बोल रहा है तो उसका मतलब 'नहीं' ही है 'हाँ' नहीं है। (Image credit: the human project)

Healthy Unhealthy relation

सेक्स एजुकेशन से बच्चे अच्छे और बुरे रिश्ते के बारे में फर्क जानने लगते है उन्हें पता चलता है कोई भी रिश्ता कंट्रोल या झूठ से से नहीं रिश्ते में सहमति और प्यार होना बहुत जरूरी है। (Image credit: the human project)

identify Sexual abuse

अगर बच्चों को सेक्स एजुकेशन की जानकारी होगी तो वह शाररिक अब्यूज को भी जरूर पहचानेंगे । जब बच्चा ऐसी चीज़ों के बारे में अवगत होगा तब वह उसके प्रति ज्यादा सुरक्षित रहेगा और इन चीज़ों का मुकाबला करेगा। (Image credit: responsible sex education institute)

Body postivity

जब हम बच्चों के साथ खुलकर उनके प्राइवेट पार्ट्स की बात करेंगे उनके अंदर शर्म ख़त्म होगी। वह अपने आप को स्वीकार करेंगे और अपने शरीर को प्यार करेंगे। (Image credit: Dream time)

Boundaries

जब बच्चें को एजुकेशन दी जाएगी तब वह बॉउंड्रीज़ को समझेगा। उसे पता लग जाएगा कोई उसके साथ अच्छा व्यवहार कर रहा है या बुरा। उसे गुड टच और बैड टच का भी अहसास होगा। (Image credit: Mid day)