Bad habits Parents should avoid
पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए एक उद्धारण बनते जिनसे बच्चे देख कर सही या गलत सीखते है। लेकिन कुछ ऐसी आदतें है जो आपके बच्चे पर गलत प्रभाव डाल सकती है और आपको इन आदतों से बचना चाहिए। (Image Credit: Unsplash)
पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए एक उद्धारण बनते जिनसे बच्चे देख कर सही या गलत सीखते है। लेकिन कुछ ऐसी आदतें है जो आपके बच्चे पर गलत प्रभाव डाल सकती है और आपको इन आदतों से बचना चाहिए। (Image Credit: Unsplash)
कुछ गलत हो जाने पर दुखी होना काफी सामान्य बात है लेकिन आपको उस गलती से सीख कर आगे बढ़ना चाहिए। यह आपके बच्चों पर भी काफी पाज़िटिव प्रभाव डालती है जिनसे वह गलतियों से सीख कर आगे बढ़े। (Image Credit: The Times of India)
हर समय अपने बच्चों के लिए कुछ करना या उनकी मदद करना सही नहीं है क्योंकि इससे बच्चे को आसान ज़िंदगी जीने की आदत हो जाती है। उन्हे खुद से कुछ चीजे करने दे जिनसे वह खुद के लिए कुछ करना सीखे। (Image Credit: FirstCry Parenting)
सभी पेरेंट्स चाहते है की उनके बच्चे अलग अलग ऐक्टिविटी सीखे जैसे डांस या स्पोर्ट्स लेकिन आप उन्हे इस तरह शीडुल कर देते है की उनके पास खुद के लिए समय नहीं बचता है इसलिए यह जरूरी है की आप अपने बच्चे को फ्री टाइम दे। (Image Credit: Pinterest)
आप अपने बच्चे को कोई भी रेसपोनसीबीलीटीस नहीं देते है तो उन्हे आराम की ज़िंदगी जीने की आदत हो जाती है जिससे वह बड़े हो कर गैरजिम्मेदार हो जाते है इसलिए बचपन मे ही अपने बच्चे को जिम्मेदारियाँ दे जिससे वह बड़े हो कर एक जिम्मेदार इंसान बने। (Image Credit: Pinterest)
आज के समय मे टेक्नॉलजी काफी जरूरी हो गया है और इनसे दूर रहना काफी मुश्किल बन गया है लेकिन इन सब से दूर रह कर कुछ वक्त अपने बच्चों और परिवार के लिए निकालना जरूरी है। (Image Credit: Pinterest)
{{ primary_category.name }}