Bad habits Parents should avoid

पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए एक उद्धारण बनते जिनसे बच्चे देख कर सही या गलत सीखते है। लेकिन कुछ ऐसी आदतें है जो आपके बच्चे पर गलत प्रभाव डाल सकती है और आपको इन आदतों से बचना चाहिए। (Image Credit: Unsplash)

Learn from mistakes

कुछ गलत हो जाने पर दुखी होना काफी सामान्य बात है लेकिन आपको उस गलती से सीख कर आगे बढ़ना चाहिए। यह आपके बच्चों पर भी काफी पाज़िटिव प्रभाव डालती है जिनसे वह गलतियों से सीख कर आगे बढ़े। (Image Credit: The Times of India)

Helping your kid everytime

हर समय अपने बच्चों के लिए कुछ करना या उनकी मदद करना सही नहीं है क्योंकि इससे बच्चे को आसान ज़िंदगी जीने की आदत हो जाती है। उन्हे खुद से कुछ चीजे करने दे जिनसे वह खुद के लिए कुछ करना सीखे। (Image Credit: FirstCry Parenting)

Give them free time

सभी पेरेंट्स चाहते है की उनके बच्चे अलग अलग ऐक्टिविटी सीखे जैसे डांस या स्पोर्ट्स लेकिन आप उन्हे इस तरह शीडुल कर देते है की उनके पास खुद के लिए समय नहीं बचता है इसलिए यह जरूरी है की आप अपने बच्चे को फ्री टाइम दे। (Image Credit: Pinterest)

Not assigning responsibilities

आप अपने बच्चे को कोई भी रेसपोनसीबीलीटीस नहीं देते है तो उन्हे आराम की ज़िंदगी जीने की आदत हो जाती है जिससे वह बड़े हो कर गैरजिम्मेदार हो जाते है इसलिए बचपन मे ही अपने बच्चे को जिम्मेदारियाँ दे जिससे वह बड़े हो कर एक जिम्मेदार इंसान बने। (Image Credit: Pinterest)

Overusing technology

आज के समय मे टेक्नॉलजी काफी जरूरी हो गया है और इनसे दूर रहना काफी मुश्किल बन गया है लेकिन इन सब से दूर रह कर कुछ वक्त अपने बच्चों और परिवार के लिए निकालना जरूरी है। (Image Credit: Pinterest)