माता-पिता की गलतियाँ जो बच्चों को मानसिक रूप से कर सकती हैं प्रभावित

पेरेंटिंग एक challenging journey होता है और अगर आप कोई भी गलती करते हैं तो यह आपके बच्चे के mental strength पर गहरी छाप छोड़ती है। इसलिए कुछ ऐसी गलतियाँ हैं जो Parents को पता होना चाहिए जिससे वह ऐसी गलती करने से बचें। (Image Credit: News18)

Minimizing your kid’s feelings

बच्चों को यह पता होना चाहिए की अपने emotions के बारे में उन्हें खुल के बात करना चाहिए। जब माता-पिता अपने बच्चों को दुखी रहने से मना करते हैं तो वह उन्हें यह संदेश देते हैं कि बच्चों को अपनी feelings को दबा के रखना चाहिए। अगर आपका बच्चा कोई बात से दुखी है तो उन्हें बताएं कि वह उससे कैसे निपटें। (Image Credit: Business Insider India)

Always saving them from failure

आप कभी अपने बच्चे को संघर्ष करते हुए नहीं देखना चाहते जिसे आप ठीक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका बच्चा पढ़ाई मे अच्छा नहीं है तो आप तब तो उसके homework मे मदद कर देंगे लेकिन जब वह परीक्षा में होगा वह उसको मदद करने के लिए कोई नहीं होगा जिससे नुकसान आपके बच्चों का ही होगा। इसलिए उन्हे खुद से संघर्ष करने दीजिए जिससे वह कुछ सीख सकेगा। (Image Credit: Big Life Journal)

Overindulging your kids

बच्चों को खिलौने काफी पसंद होते हैं और माता-पिता को उन्हे खिलौने देना काफी अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप अपने बच्चे को आसानी से कुछ देंगे जो उन्हे पसंद है तो वह कुछ पाने के लिए मेहनत करना नहीं सीखेगा। आपको अपने बच्चे को यह सिखाना चाहिए कि उनको जो चाहिए मिल जाएगा लेकिन उसके लिए उन्हे मेहनत करना होगा। (Image Credit: Talking Parents)

Expecting perfection

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे काफी बड़े बने और खूब उन्नति हासिल करें। लेकिन बड़े expectations आगे चल के आपके बच्चे के अंदर confidence कम कर सकती हैं। आप अपने बच्चे को मानसिक रूप मे इस तरह तैयार करें कि अगर वह जो हासिल करना चाहते हैं वो न कर पाए तब भी उससे वह दुखी ना हो कर कुछ महत्वपूर्ण बातें सीखे। (image Credit: She Knows)

Making sure they always feel comfortable

अगर आपका बच्चा पहली बार कुछ नया करने जा रहा है तो वह थोड़ा uncomfortable होता है जैसे नए दोस्त बनाना या कुछ नया सीखना। आप अपने बच्चों को कुछ नया सीखने के लिए प्रोत्साहित करें, उनके साथ रहें और मदद करें कि पहला कदम लें क्योंकि पहली बार कुछ शुरू करना आसान नहीं होता है लेकिन बाद मे वह इतना मुश्किल भी नहीं लगता और आप बाद मे इसमे काफी अच्छे भी बन सकते हैं। (Image Credit: India.com)