माँ को ब्रेस्टफीडिंग से क्या होते हैं फायदे और क्यों हैं जरुरी?
ब्रैस्टफीडिंग एक बहुत ही अलग अहसास है जिसके महिलाओं को बहुत फायदे भी हैं। WHO के अनुसार, 6 महीने से कम उम्र के आधे से भी कम शिशुओं को विशेष रूप से स्तनपान कराया जाना चाहिए। यह सुरक्षित, स्वच्छ है और इसमें एंटीबॉडीज़ हैं जो बचपन की कई सामान्य बीमारियों से बचाने में मदद करती हैं। (Image Credit: Today's Parent)