Challenges of a Single Parent
Single Parenthood काफी ज़्यादा challenging होता है जहा आपको अकेले कई responsibilities लेने होते है जो डो लोगों की responsibilities होती है। ऐसे ही कुछ challenges है जो single parent सामना करती है। (Image Credit: OpIndia)
Single Parenthood काफी ज़्यादा challenging होता है जहा आपको अकेले कई responsibilities लेने होते है जो डो लोगों की responsibilities होती है। ऐसे ही कुछ challenges है जो single parent सामना करती है। (Image Credit: OpIndia)
Single parents के लिए सबसे common challenges मे से एक financial का बोझ है। रोज के खर्चे संभालना, बच्चों के खर्चे संभालना और आगे के समय के लिए सोचना यह काफी मुश्किल होता है अकेले इंसान के लिए। (Image Credit: Adobe Stock)
Single parents बच्चों को अकेले संभालते है जिससे वह काफी थकावट महसूस करते है और तनाव मे रहते है। (Image Credit: Mom Junction)
Single Parents के लिए healthy work-life balance करना काफी मुश्किल हो जाता है। बच्चे को संभालना, घर को संभालना, अपना काम भी देखना और खुद के लिए वक्त निकालना, यह सब अकेले करना काफी मुश्किल हो जाता है। (Image Credit: WOW Parenting)
अक्सर single parents अपने बच्चों की पढ़ाई और उनके future के बारे मे चिंतित रहते है की वह अकेले उन्हे सही शिक्षा दे पा रहे है या नहीं। (Image Credit: Hindustan Times)
Single Parent अक्सर अपने आप को अकेला महसूस करने लगते है क्योंकि ऐसा कोई नहीं होता जिनसे वह अपनी दिन भर की बातें share करे और बच्चों की देखभाल मे साथ रहे। (Image Credit: Mom Junction)