Divorce के बाद Co-Parenting कैसे की जाएं
डायवोर्स एक नेगेटिव टर्म मानी जाती है। जब एक महिला डाइवोर्स की बात करती है सीधा उसके चरित्र पर सवाल उठाए जाते हैं। आइए जानते हैं कि तलाक के बाद पेरेंट्स साथ में बच्चों की परवरिश कैसे कर सकते हैं। डाइवोर्स से बच्चे की लाइफ पर असर नहीं पढ़ना चाहिए। उसे मां और पिता दोनों का प्यार मिलना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)