Parenting Tips: माँ-बाप बच्चों के साथ मत करें ये चीजें

पेरेंटिंग इतनी आसान नहीं है जितना कई बार मां-बाप समझ लेते हैं। आपको बच्चों के साथ कैसे पेश आना है और क्या चीजें नहीं करनी है, उसके बारे में भी पता होना चाहिए। चलिए जानते हैं कि मां-बाप किन चीजों को बच्चों के साथ मत करें-(Image Credit: Freepik)

बच्चे को नजरअंदाज करना

मां बाप को बच्चों को नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर वह आपको कुछ बात बता रहे हैं या आपके साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं तो आपको जरूर उन्हें अहमियत देनी चाहिए।(Image Credit: Freepik)

दूसरों के साथ तुलना

बच्चों की दूसरों के साथ तुलना मत करें। हर बच्चा अपने आप में अलग है। उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार जिंदगी में आगे बढ़ने दे।(Image Credit: Freepik)

उन्हें समय नहीं देना

बच्चों के साथ अगर आप अच्छा समय व्यतीत नहीं कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। अपने बच्चों को दिन में कुछ समय जरूर दें जिसमें आप उसके पूरे दिन की गतिविधियों को जाने।(Image Credit: Freepik)

उन्हें मारना-पीटना

बच्चों को मारपीट कर आप कभी भी कुछ नहीं सिखा सकते हैं। उनके साथ धैर्य से आपको पेश आना चाहिए। ऐसे बच्चे ट्रॉमा में जा सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

बच्चों के उपर प्रेशर डालना

बच्चों के प्रेशर मत डालिए कि उन्हें पढ़ाई में भी अच्छा करना है। उसके साथ दूसरी गतिविधियों में भी पहले नंबर पर ही आना है। उसे अपनी स्पीड के साथ आगे बढ़ाने दे।(Image Credit: Freepik)

समय नहीं देना

पूरे दिन में बच्चों को अगर आप थोड़ा समय भी खाली नहीं देते हैं तब भी आप गलत कर रहे हैं। उन्हें भी रिलैक्स होने के लिए समय मिलना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

बाउंड्रीज क्रॉस करना

बहुत बार मां-बाप अपने बच्चों के साथ बाउंड्रीज को पार कर जाते हैं लेकिन यह बिल्कुल गलत है। आपको प्राइवेसी में बिल्कुल भी शामिल नहीं होना चाहिए।(Image Credit: Freepik)