Technology के बच्चों पर पड़ सकते हैं ये दुष्प्रभाव, माँ बाप रखें ध्यान

आजकल के समय में टैकनोलजी का प्रयोग बच्चों में बहुत बढ़ गया है। यह बच्चें के बौद्धिक और शाररिक विकास पर बहुत असर डाल रहा हैं। जिस कारण बच्चों की कई तरह की समस्याएं आ रही हैं। इस ब्लॉग में उनके बारे में बात करेंगे - (Image Credit: Saf-T-Swim)

Dependency on technology

जब बच्चे टेक्नॉलजी का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं तब उनकी इस पर निर्भरता ज़्यादा बड़ जाती है। जैसे आजकल कई ऐसे सॉफ़्टवेयर आ गए है जो बच्चों की होमवर्क में मदद करते है। एआई के आने से ये और बढ़ गया है। (Image Credit: Knot9)

Addiction

यह बहुत ख़तरनाक हो सकती है। बच्चे बहुत ज़्यादा मोबाइल या फिर टेक्नॉलजी पर निर्भर हो जाते है। वो चाहते हुए भी इसे छोड़ नहीं पाते जिस कारण उनके जीवन में प्रॉडक्टिविटी की कमी आ जाती है। कई बार डिप्रेशन भी बड़ जाता है। (Image Credit: Freepik)

Less Physical Activities

टेक्नॉलजी के ज़्यादा इस्तेमाल से बच्चें ज़्यादा खेलते नहीं है या और कोई ऐक्टिविटी नहीं करते है। इससे उनका पॉस्चर भी ख़राब होता है और ज़्यादा किसे से मिलते जुलते नहीं है सिर्फ़ अपने ही एक ज़ोन में रहना शुरू कर देते हैं। जिस कारण आत्म विश्वास कम हो जाता है।(Image Credit: FreePik)

Wrong usage of pictures

जब छोटे होते ही बच्चे के सोशल मीडिया पर अकाउंट बन जाते है या परेंट्स ही छोटे बच्चे की पिक्स पोस्ट कर देते है। ये बहुत ख़तरनाक हो सकता है। आपके बच्चे के डेटा का ग़लत इस्तेमाल हो सकता है। आपने नोटिस किया होगा बहुत से सिलेब्रिटीज़ बच्चों को सोशल मीडिया पर शो नहीं करते (Image Credit: The Economics Times)

Addiction of Games

यह भी बहुत बुरी चीज़ है। छोटे बच्चों का दिमाग़ इतना विकसित नहीं हुआ होता वो कहीं चीजों को सच मान लेते है। PUBG & Blue whale जैसी गेम्स बच्चों के दिमाग़ पर असर डालती है। (Image Credit: Freepik)