Effects Of Yelling: बच्चों के सामने चिल्लाने से क्या प्रभाव पड़ते हैं?

अगर आप बच्चों के आस-पास ऐसा चिलाएँगे, अब्युजिव शब्दों का इस्तेमाल और एक दूसरे की फीलिंग को हर्ट करेंगे तो इससे आपकी मानसिक सेहत पर असर पड़ेगा। आइये जानते हैं-(Image Credit: Freepik)

Anxiety

बच्चों के सामने चिल्लाना उनमें एंजायटी भी पैदा कर सकता है जिससे उन्हें सोने में परेशान हो सकती है। इसके कारण बच्चों में सिर दर्द और पेट में दर्द रहने लग सकता हैं और उनके अंदर डर भी पैदा हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Sleep pattern effect

बच्चों के ऊपर चिल्लाने से उनके स्लीप पैटर्न में भी बदलाव आने लग जाते हैं. बच्चे को रात में सोने में परेशानी होती है या फिर उसे नींद आती ही नहीं है या फिर वो पहले से ज्यादा सोने लग जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

Low self esteem

बच्चा बहुत डरा हुआ रहने लग जाता है। उसके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी बहुत हो जाती है. वह अपनी बातों को एक्सप्रेस नहीं कर पाता है। उसके साथ ही नेगेटिव सेल्फ टॉक भी बहुत बढ़ जाती है। (Image Credit: Freepik)

Depression

बच्चों के आसपास चीखने से बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण दिखाई दे सकते हैं जिसके कारण उनकी एनर्जी काम रह सकती है। उनके खानपान और सोने के पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। (Image Credit: Freepik)

Behavioral Problems

बच्चों में बिहेवियर प्रॉब्लम्स भी आ सकती हैं जिससे वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव और गुस्से में आने लग सकते हैं। वह आपके सामने बोलना भी शुरू कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)