Family के बारे में ये कड़वे सच जानने जरूरी

परिवार जो आपको जन्म के समय ही मिलता है इसमें आपको बहुत सारे रिश्ते, प्यार और यादें जुड़ी होती है लेकिन कई बार हमारा परिवार भी हमारे लिए बुरा साबित हो सकता है। आइए परिवार से जुड़े कुछ कड़वे सच जानते हैं- (Image Credit: Freepik)

Bare Minimum

फैमिली में भी बेयर मिनिमम रिलेशनशिप होते हैं जहां पर आपके साथ सिर्फ उतना ही कनेक्शन रखा जाता है जितना जरूरी है। आप किन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और आपकी मेंटल हेल्थ कैसी है। इसके बारे में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता है। (Image Credit: Freepik)

Childhood trauma

चाइल्ड ड्रामा बच्चों के अंदर डर भर देता है जिसका असर एडल्ट होने पर भी दिखाई देता है इ.ससे बच्चों की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक भावनात्मक और आध्यात्मिक सेहत पर असर पड़ता है। (Image Credit: Freepik)

Toxic behavior

फैमिली में भी बच्चे टॉक्सिक व्यवहार का शिकार होते हैं। जहां पर उनकी बाउंड्रीज का ध्यान नहीं रखा जाता है। उनके साथ मारपीट, अबूसिव बिहेवियर और कंट्रोल करने की कोशिश और मैनिपुलेशन शामिल होता है। बच्चों के आसपास नेगेटिव माहौल बना रहता है। (Image Credit: Freepik)

Violence

कई बार बच्चे ऐसे माहौल में रहते हैं जहां उन्हें कठपुतली की तरह रखा जाता है। अगर वह नहीं बात मानते हैं या वह अपनी मर्जी करते हैं तो उन्हें मारपीट की जाती है ताकि अपनी बात मनवाई जा सके। (Image Credit: Freepik)

Lack of communicaton

कुछ बच्चों के साथ बातचीत ही नहीं की जाती है। पेरेंट्स सिर्फ उनके मार्क्स तक ही सीमित होते हैं। उनकी जिंदगी में क्या परेशानियां चल रही हैं, वह कैसे माहौल में रह रहे हैं इन सब से उनका कोई भी सम्बन्ध नहीं होता है। इस कारण बच्चे आइसोलेटेड रहना शुरू कर देते हैं। (Image Credit: Freepik)