बच्चे को Failure के साथ डील करना कैसे सिखाएं?

बच्चों को फैलियर के साथ डील करना आना चाहिए ताकि वह जिंदगी में कभी भी फेल होने पर निराश ना हों और ना ही कभी मैदान छोड़कर भागें। आइए कुछ टिप्स जानें- (Image Credit: iStock)

हर समय जीतना ही गोल नहीं

बच्चों को कभी भी यह नहीं सिखाना चाहिए कि उन्हें जिंदगी में हर एक चीज में जीतना है जिसके कारण बच्चे फैलियर को बड़ी ही अलग निगाहों से देखने लग जाते हैं।(Image Credit: iStock)

लर्निंग ज्यादा मैटर करती है

बच्चों को यह सीखना चाहिए कि जीत और हार से ज्यादा मैटर लर्निंग करती है। अगर आप किसी चीज में कुछ सीख रहे हैं तब हिर और जीत एलिमिनेट हो जाती है।(Image Credit: iStock)

फेल होना आगे बढ़ने की निशानी

लाइफ में जब तक आप फैलियर का सामना नहीं करते हैं तब तक आप अपनी मंजिल तक पहुंच नहीं पाएंगे और फैलियर इस बात की निशानी है कि आप जिंदगी में कुछ कर रहे हैं।(Image Credit: iStock)

गलती को बार-बार मत करें

अपनी गलतियों से सीखना और उन्हें बार-बार न दोहराना ही सबसे बड़ी जीत है और बच्चों को इस बात को जरूर सिखाना चाहिए।(Image Credit: iStock)

गिरकर उठना सिखाएं

आपके बच्चों को इस बात पर जरूर देना चाहिए कैसे नीचे गिरकर दोबारा उठाना है और फिर से आने वाली मुसीबतों का सामना करना है।(Image Credit: iStock)

जीतने के बाद भी हर मिल सकती है

अगर आप जिंदगी में किसी एक मुकाम पर जीत हासिल कर देते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आगे भी आपको जीत ही मिलेगी। इसके लिए भी बच्चों को तैयार करना चाहिए।(Image Credit: iStock)

इससे उनकी वर्थ मत तय करें

अगर बच्चा किसी चीज में हार गया है या फेल हो गया तो उसके साथ बच्चों की वर्थ को मत जोड़ कर देखिए क्योंकि कोई भी चीज आपकी बर्थ डिफाइन नहीं कर सकती है।(Image Credit: iStock)