कैसे बनें अपने बच्चे के दोस्त

आज के समय में हर कोई अपने बच्चे का दोस्त बनना चाहता है लेकिन इस काम में थोड़े चैलेंजेस आ सकते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के दोस्त बनना चाहते हैं तो यह ५ तरीके आपके काम आ सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Spend Time Together

अगर आप बच्चे के दोस्त बनना चाहते हैं तो आपको उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना होगा। वे कैसा फील कर रहे हैं, उनका दिन कैसा गया या फिर उनके पूरे दिन के लिए क्या प्लान्स हैं जैसी बातें आप उनके साथ कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Build Trust

बच्चे के दोस्त बनने के लिए आपको उनके साथ ट्रस्ट बिल्ड करना होगा। आप अगर कोई कमिटमेंट करते हैं तो उसे पूरा करें। जब बच्चा आपके साथ कोई बात शेयर करें तो एकदम उसे जज न करें। (Image Credit: Freepik)

Have Fun

अपने बच्चे के साथ थोड़ा फन भी करें। उनके साथ सुबह या शाम कोई गेम खेलेंगे तो आप उनके साथ अच्छा घुल मिल पाएंगे और आपकी उनके साथ अच्छी रेपो बिल्ड होगी। आप दोनों को एहसास भी नहीं होगा कि आप खेल-खेल में कब दोस्त बन जाएंगे। (image credit - Medline Plus)

Stay Cool

अपने बच्चे के साथ हर गलती पर स्ट्रिक्ट होना ठीक नहीं। कभी-कभी उनकी गलती पर भी कूल रहने की कोशिश करें और उनको अपनी गलती से कुछ नया सीखने के बारे में बताएं। इससे बच्चे का कॉन्फिडेंस बूस्ट होगा और आपके बारे में पॉजिटिव सोचेगा। (Image Credit: Freepik)

Set Limits

दोस्ती को बनाये रखने के लिए आपको अपने बच्चे के साथ कुछ लिमिट्स भी तय करनी होंगी। पेरेंट्स और बच्चे के रिश्ते वाली रेस्पेक्ट खत्म नहीं होनी चाहिए। इस तरह उन्हें रिश्तो को इज़्ज़त करने का सबक मिलेगा और आपका दोस्ती भरा रिश्ता भी लॉन्ग लास्टिंग होगा।(image credit - Freepik)