अपने इंट्रोवर्ट बच्चे का कॉन्फिडेंस कैसे बूस्ट करें

इंट्रोवर्ट बच्चे दूसरे बच्चों से नेचर में थोड़ा अलग होते हैं। ये बच्चे ज़्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं और इन्हें खुद की कंपनी और पीसफुल माहौल में एनर्जेटिक फील होता है। कम सोशलाइज होने की वजह से इन बच्चों में कई बार कॉन्फिडेंस की कमी रह जाती है। (Pinterest)

Acceptance Is Must

इंट्रोवर्ट बच्चे का कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए आपको उसके नेचर को एक्सेप्ट करने की ज़रूरत है। तभी वो अपने नेचर के साथ नॉर्मलाईज़ कर पाएगा। इसलिए उसे अपने रिज़र्व नेचर के लिए 'शाय' न बोलें और न ही इसके लिए उसे शर्मिंदा करें। (Unsplash)

Teach Them To Say ‘No’

ये बच्चे ज़्यादातर दूसरे लोगों के सामने ज़्यादा बोल नहीं पाते और किसी काम या चीज़ के लिए ना भी नहीं कह पाते। आप बच्चे को ना बोलने की ज़रूरत समझाएं और अपने-आप के लिए बोलने और बॉउंडरीस सेट करने की सलाह भी दें। (Freepik)

Avoid Comparing

अपने बच्चे को सोशलाइज न होने और अपने-आप में रहने की वजह से दूसरे बच्चों से कंपेर न करें, इससे वे अपने नेचर को एक्सेप्ट नहीं कर पाएंगे और अपने-आप को कम आंकेंगे। यह समझना ज़रूरी है कि हर बच्चे की अपनी खासियत और टैलेंट होता है। (Unsplash)

Do Not Force Them

अपने बच्चे को ज़यादा लोगों से मिलने और सोशलाइज होने के लिए फाॅर्स न करें। उनका अपने एक फेवरेट लोगों का एक सर्किल होता है और वे उन्हीं के साथ उठने-बैठने और बात करने में कम्फर्टेबल फील करते हैं। ज़्यादा लोगों में वे एंग्जायटी फील कर सकते हैं।(Freepik)

Respect Their Privacy

आपको यह समझना ज़रूरी है कि इंट्रोवर्ट बच्चे प्राइवेसी में रहना पसंद करते हैं और उन्हें ज़्यदा भीड़भाड़ और शोर-शराबे वाली जगह और लोग पसंद नहीं होते। आप उनकी इस ज़रूरत को समझें और उन्हें अकेला रहने दें। Freepik