घर पर बनाएँ अपने बच्चों की लर्निंग को फ़न लर्निंग

बच्चों को अक्सर पढ़ाई से ज़्यादा खेलना-कूदना पसंद होता है। अगर आप उन्हें पढ़ाई में होशिआर करना और रोज़ नई-नई चीज़ें सिखाना चाहते हैं तो आप फन लर्निंग से उन्हें सिखा सकते हैं। आइए जानते हैं कि हम लर्निंग को फन लर्निंग कैसे बना सकते हैं।(Image Credit: Pinterest)

Learning Space

घर में फन लर्निंग शुरू करने के लिए आपको घर में एक लर्निंग स्पेस बनाना होगा जहाँ बच्चा शांति से अपनी पढ़ाई कर सके। इस स्पेस में बच्चे के पढ़ने के लिए कुछ बुक्स हो सकती हैं और यह जगह TV जैसे डिस्ट्रैक्शनस से दूर होनी चाहिए। (Image Credit: freepik)

Story Telling

आप अपने बच्चे को कहानियों के द्वारा कई तरह की मोरल वैल्यूज और पढ़ाई की दूसरी चीज़ें सिखा सकते हैं। इससे बच्चा बातों को याद भी रख पाएगा और सीखेगा भी जल्दी। (Image Credit: Freepik)

Try Different Ways

आप अलग-अलग फनी तरीकों से अपने बच्चे को लर्निंग सिखा सकते हैं। फ़्लैश कार्ड और ड्राइंग के ज़रिये बच्चे फन भी कर पाएंगे और सीख भी पाएंगे। इसके इलावा आप कुछ वर्ड्स उन्हें गाना गा कर भी सिखा सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Plan In Advance

बच्चे के लिए लर्निंग आसान बनाने के लिए एक्टिविटी या पढ़ाई का समय फिक्स कर लेंगे तो बच्चे को पहले से ही पता होगा कि यह समय पढ़ाई का है और वे नई चीज़ें सीखने के लिए पहले से तैयार रहेंगे। (Image Credit: FreePik)

Give Rewards

रिवार्ड्स तो हम सब के लिए मोटिवेटिंग होते हैं और बच्चों के लिए तो बहुत एक्साइटिंग हो सकते हैं। बच्चा जब कोई नया वर्ड या नया काम सीखे तो आप उसे कोई चॉकलेट या उनका कोई फेवरेट काम करने दे सकते हैं। इससे उनका और नई चीज़ें सीखने के लिए मोराल बूस्ट होगा। (image credit - vkidsindia)