अपने डिमांडिंग बच्चे को ऐसे सुधारें

अगर आपका बच्चा डिमांडिंग है तो आपको इसका कारण के बाद ही कोई एक्शन लेना होगा। ऐसा नहीं है कि डिमांडिंग बच्चे को हैंडल नहीं किया जा सकता, आपको ज़रूरत है थोड़ा सब्र से काम लेने की। आइए जानते हैं कि कैसे हैंडल करें अपने डिमांडिंग बच्चे को। (freepik)

Listening Is A Key

अपने बच्चे के कंसर्नस को ध्यान से सुनें, इस तरह आपको उनके थॉट प्रोसेस की समझ आएगी और उनके मन में आपके प्रति ट्रस्ट बिल्ड होगा। बच्चा आपके साथ कनेक्टेड महसूस करेगा और धीरे-धीरे अपनी बात को प्रॉपर ढंग से कहने की कोशिश करने लगेगा। (freepik)

Distraction Is Good

जब बच्चा बहुत डिमांडिंग हो रहा हो तो उसे किसी दूसरी बात पर डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करें। आप उन्हें कोई कहानी या जोक सुना सकते हैं या फिर खेल-कूद में उन्हें लगा सकते हैं। इससे बिना किसी फालतू ड्रामा के आपका बच्चा कुछ देर के लिए अपनी डिमांड भूल जाएगा। (Unsplash)

Learn To Say Just “No”

बच्चे को 'ना' सुनना सिखाएं और उससे पहले आपको 'ना' कहना सीखना होगा। इससे आपका बच्चा सीखेगा कि जो काम नहीं हो सकता वो नहीं होगा। ज़रूरत पड़े तो उन्हें न का कारण भी समझा सकते हैं, इससे आपका इंकार जेन्युइन लगेगा। (Freepik)

Stay Consistent

जब आप अपने बच्चे के लिए कोई रूल या फिर बाउंड्री सेट करते हैं तो उसके लिए कंसिस्टेंट रहना ज़रूरी है। अगर आप किसी बात पर पहले नो बोल कर बच्चे के ज़िद करने पर येस कह देंगे तो बच्चा इसी तरीके को सही समझेगा।(Freepik)

Model Good Behaviour

आपको अपने बच्चे के लिए अच्छे बिहेवियर की एग्ज़ैम्पल बनना होगा, इसके लिए आप उनके साथ प्यार और रेस्पेक्ट के साथ बात करें। उनके रुड बिहेव के लिए उन्हें प्यार से समझाएं। उन्हें अच्छे कामों के लिए एप्रिशिएट भी करें। इससे भी आप डिमांडिंग बच्चे को हैंडल कर सकते हैं। (Freepik)