सोशल एंजायटी से डील करने में अपने बच्चों की ऐसे करें मदद

सोशल एंजायटी आपके बच्चे के माइंड के ग्रोथ में एक बाधा बन सकती है। यहां तक कि सोशल एंजायटी बच्चों में फेल होने का डर भी पैदा करती है। वह दूसरों के सामने खुद को कम समझने लगते हैं। यदि आपके बच्चे को भी सोशल एंजायटी है तो आप इन स्टेप्स से उनकी सोशल एंजायटी कम करने में मदद कर सकते हैं (Image Credit - Pinterest)

अपने बच्चे से कनेक्ट करें

अगर आपका बच्चा सोशल एंजायटी रखता है तब उससे इस बारे में बात करने की कोशिश करें। बहुत ही आराम से और प्लेफुल तरीके से उससे इस बारे में बात करें। (Image Credit - Freepik)

सोशल एंजाइटी के बारे में सिखाएं

अपने बच्चों को सोशल एंजाइटी के बारे में बताएं। यह क्या होता है और इससे खुद को कैसे बचाते हैं इसके बारे में भी उनसे बात करें। (Image Credit - FirstCry Parenting)

उन्हें तैयार करें

उन्हें आने वाली सिचुएशन के लिए तैयार करें। उनको समझाएं कि लोग कैसा रिएक्ट कर सकते हैं और ऐसी सिचुएशन में उन्हें क्या करना है। (Image Credit - News18)

प्रोग्रेस पर ध्यान दें ना कि परफेक्शन पर

अपने बच्चों को धीरे-धीरे प्रोग्रेस की ओर लेकर जाएं। उन्हें उनकी गलतियां दिखाएं परंतु सीधा केवल गोल अचीव करने पर ही फोकस ना करें। (Image Credit - Freepik)

कोपिंग

अपने बच्चों को किसी भी सिचुएशन से कोप करने के लिए टेक्निक्स सिखाएं जैसे कि डीप ब्रीदिंग, काउंटिंग इत्यादि। (Image Credit - Freepik)