शिशु की हाइजीन का ऐसे रखें ध्यान

नवजात शिशु की हाइजीन रखना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं और उन्हें बीमारी लगने का खतरा भी ज्यादा रहता है। छोटे बच्चों की हाइजीन बड़ों से थोड़ी अलग होती है। इसमें उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना होता है।(Image Credit: Pinterest)

Cut the nails

बच्चों के नाखुन बहुत जल्दी बढ़ जाते हैं। इसलिए उन्हें 2-3 दिन के बाद काटना पड़ता है। बच्चों के नाखूनों के लिए अलग ट्रिम्स और कटर आते हैं जो बच्चों के लिए स्पेशल डिजाइन किए जाते हैं। उनका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Neat and clean surroundings

शिशु के कपड़े बिल्कुल साफ और कीटाणुमुक्त होने चाहिए। अगर दिन में आपको 2 से ज्यादा बार भी कपड़े बदलने पड़े तो इसमें आलस्य मत करें। इसके साथ ही उनके कपड़ों को अलग से धोएं। इसके बाद इन्हें धूप और हवा में अच्छे से सूखने के लिए छोड़ दे।(Image Credit: Pinterest)

Daily bath with warm water

छोटे बच्चों को रोजाना हल्के गर्म पानी से नहलाया जाना चाहिए। ऐसा मत सोचिए कि बच्चा छोटा है तो हम 1-2 दिन छोड़ सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Change Diaper Frequently

बच्चों के डायपर को दो-तीन घंटे में जरूर बदल दें। एक डायपर ज्यादा देर लगाने से बचें। इससे रैशेज और इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है। डायपर के ज्यादा गीले होने का इंतजार मत करें और शौच करने के तुरंत बाद भी उसका डायपर चेंज कर दें। (Image Credit: Pinterest)

Keep intimate area clean

पेशाब और शौच करने के बाद बच्चों के इंटिमेट एरिया को अच्छे से आगे से लेकर पीछे तक साफ करें। इसके लिए आप किसी साफ कपड़े या फिर wet wipes का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । बच्चों के जेनिटल को साबुन या किसी प्रोडक्ट के साथ मत क्लीन करें इससे इंफेक्शन हो सकती है।(Image Credit: Pinterest)

Neat & Clean Surroundings

बच्चों के आसपास बिल्कुल सफाई रखें। कोई भी चीज जो उनके संपर्क में आती है, बिल्कुल साफ होनी चाहिए। बच्चे किसी भी चीज को मुँह में डालने लग जाते हैं। इसके साथ ही उनके खिलौने बिल्कुल सेनीटाइज होने चाहिए और कमरे में रोज साफ सफाई जैसे झाड़ू और पोचा पर पहुंचा लगाना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)