जाने कैसे पेरेंट्स अपने बच्चों को बनाएं गुड लिस्नर

जीवन में एक अच्छा लिस्नर बनना बहुत ज्यादा जरूरी है और यही आदतें बच्चों को सीखना भी बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे बच्चे अपने जीवन में आगे सफलता की ओर बढ़ पाए लिए आगे इस बेस्ट स्टोरी में जानते हैं (image credit - Freepik)

पेशेंस सीखना

बच्चों में पेशेंस का होना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए उनको पेशेंस के बारे में सिखाना बहुत ही जरूरी होता है जिससे वह सब की बातों को आराम से सुन सकें और एक गुड लिस्नर बन सके (image credit - Freepik)

मॉडल एक्टिव लिसनिंग

बच्चों को हम अच्छे एग्जांपल से कोई भी बात बता सकते हैं इसलिए उनसे बात करते वक्त आई कॉन्टेक्ट बनाना, और सवाल पूछ कर उनकी बातों में इंटरेस्ट दिखाना भी जरूरी है (image credit - Pinterest)

कन्वर्सेशन मैं एंगेज करना

बच्चों को जितना हम कन्वर्सेशन में एंगेज करेंगे उतने ही अच्छे से बातों को समझ पाएंगे और सभी बातों को सुनने की कोशिश करेंगे जिससे वह एक अच्छे लिसन बन सकते हैं (image credit - Freepik)

इनकरेज करना

हमेशा बच्चों के द्वारा की गई अच्छाई के लिए उनको इनकरेज करना चाहिए और उनके किसी भी बात को अच्छे से सुनने को भी इनकरेज करना चाहिए (image credit - Freepik)

फीडबैक देना

बच्चों की लिसनिंग स्किल पर फीडबैक देना बहुत जरूरी है जिससे उन्हें आगे भी अच्छा करने का प्रोत्साहन मिल सके और वो भविष्य में आगे एक सफल इंसान बन सके (image credit - the times of India)