कैसे रखें दादा-दादी का ध्यान ?

बुजुर्ग घर में पेड़ की तरह होते हैं जिनके सहारे और छाया के नीचे हम रहते हैं। इनकी सेहत का ध्यान रखना भी हमारा फर्ज है। इस उम्र में उन्हें भी ज्यादा प्यार और केयर की जरूरी होती है। आइये जानते हैं कि कैसे उनका ध्यान रखा जा सकता है।(Image Credit: Pinterest)

नियमित रूप से बातचीत करें

बुजुर्गों के साथ नियमित रूप से बातचीत करें। उन्हें ऐसा न महसूस होने दें कि आप उनको इग्नोर कर रहे हैं या उनकी इस घर में कोई वैल्यू नहीं है। (Image Credit: Pinterest)

दवाई का ध्यान

बुजुर्गों की दवाई का ध्यान रखना अभी आपका ही फर्ज है। समय पर उन्हें दवाई दें क्योंकि वे दवाई लेना भूल भी सकते हैं (Image Credit: Pinterest)

छोटी-छोटी मदद करें

बुजुर्गों को छोटी-छोटी मदद की जरूरत पड़ती ही रहती है। इसमें उनकी मदद करें। आप उन्हें पानी और खाना दे सकते हैं। अगर वे आपसे कुछ मांग रहे हैं उन्हें तुरंत लाकर दें। (Image Credit: Pinterest)

उनके सामने जवाब मत दें

अगर आपको उनकी किसी बात का बुरा लगा है या फिर उनके साथ सोच नहीं मिलती तो आप पलट कर जवाब मत दें क्योंकि इस स्टेज में आप उन्हें बदल नहीं सकते। (Image Credit: Pinterest)

खाने पीने में परहेज रखें

बुजुर्गों को कई बार कोई खाने की चीज बहुत पसंद होती है लेकिन उनकी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती। इसलिए उन्हें ये खाने न दें। इसके लिए जबरदस्ती की जगह प्यार का रास्ता अपनाएं। (Image Credit: Pinterest)