बढ़ती सर्दी में कैसे रखें बच्चों का ख़्याल?

सर्दी में बच्चों की इम्युनिटी वीक हो जाती है, इसलिए हमें उनका एक्स्ट्रा ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो बच्चे बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। आइये जानते हैं कि हम बच्चों का इस बढ़ती हुई सर्दी में किस तरह ध्यान रख सकते हैं।(Image Credit: Pinterest)

Layers Of Clothes

सर्दी से बचने के लिए ज़रूरी है कि आप उन्हें लेयर्स में कपड़े पहनाएं। जितनी लेयर्स आप खुद पहनते हैं, उससे एक लेयर ज़्यादा बच्चों की होनी चाहिए। इस तरह बच्चे सर्दी के डायरेक्ट एक्सपोज़र और ठंडी हवा से बच पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Healthy Diet

डाइट बच्चों को सर्दी से बचने में काफी हेल्प कर सकती है। नट्स, सीड्स और सूप वगैरा बच्चे की डाइट में ऐड करेंगे तो उनकी इम्युनिटी स्ट्रांग होगी और सर्दी से होने वाले ज़ुकाम आदि से आराम रहेगा। इसके इलावा अदरक, शहद और काली मिर्च भी सर्दी में फायदेमंद रहती है। (Pinterest)

Play In Sunlight

सर्दियों में बच्चे को धूप रहते-रहते खेलने के लिए प्रेरित करें और सुबह या शाम में घर के अंदर ही रखें। इससे बच्चे को ठंडी पकड़ने का चांस कम होता है और बच्चा सर्दी में भी स्वस्थ रहेगा। (Image Credit: Pinterest)

Hydrate

सर्दी में बच्चे पानी कम पी सकते हैं। ध्यान रखें कि बच्चा पानी पीता रहे और पानी गुनगुना या हल्का गर्म हो तो बहुत ही बढ़िया। इसके इलावा जूस, सूप वगैरा भी हाइड्रेट रहने के लिए फायदेमंद हैं। (Image Credit: Pinterest)

Cover Head, Feet And Hands

चाहे हम बच्चे को कपड़े प्रॉपर पहनाते हैं तब भी सिर, हाथों और पैरों से सर्दी लगने का डर रहता है। इसलिए सर्दियों में जब भी बच्चे बाहर जाएँ, उनके हाथ, पैर और सिर कवर होने चाहिए। इससे बच्चे को सर्दी से सेफ्टी रहेगी। (Image Credit: Pinterest)