बच्चे को कैसे लगाएं बुक रीडिंग की आदत

टेक्नोलॉजी के ज़माने में आज जहाँ बच्चे लैपटॉप, फ़ोन्स में घुसे रहते हैं वहां उन्हें बुक रीडिंग जैसी अच्छी आदत की तरफ मोड़ना मुश्किल सा हो जाता है। अगर हम थोड़े से एफ्फोर्ट्स करें तो उन्हें बुक रीडिंग की हैबिट डाल सकते हैं। आइए जानते हैं इसके 5 आसान तरीके। (Pinterest)

Read For Them

बुक रीडिंग की आदत लगाने के लिए शुरू से ही अपने बच्चे के लिए आपको बुक्स रीड करनी होंगीं। आप को बच्चों के लिए बाल कथाएं जैसी कई बुक्स मार्किट से मिल जाएँगी। आप बच्चे के लिए स्टोरीज पढ़ेंगे तो उनका रुझान ऐसी और बुक्स की तरफ बढ़ेगा। (Image : Pinterest)

Gift Good Books

बच्चे में बुक रीडिंग की आदत को डेवेलोप करने के लिए उन्हें समय-समय पर अच्छी बुक्स गिफ्ट करते रहें। इससे उनका इंटरेस्ट तो बुक रीडिंग में बढ़ेगा ही, वे अच्छी बुक को मेमोरी के तौर पर संभल कर भी रख पाएंगे ।(Image: Pinterest)

Set Reading Routine

अगर आप बुक रीडिंग के लिए रोज़ का एक फिक्स टाइम रख लेंगे तो बच्चा रोज़ उस समय का इंतज़ार करेगा और किसी दिन आपके बिज़ी होने पर वो खुद बुक लेकर बैठने की कोशिश करेगा। इसके लिए बेडटाइम अच्छा टाइम हो सकता है क्योंकि बुक रीडिंग से नींद अच्छी आती है। (Image: ReachingSelf)

Create Reading Space

बच्चे के पढ़ने के लिए एक एरिया नियत करें जो उसके हिसाब से कम्फर्टेबल हो और वहां बुक रीडिंग वाली वाइब हो। एक कार्नर में टेबल, चेयर और बच्चे के इंटरेस्ट की बुक्स आपका यह पर्पस ईज़िली सोल्व कर सकते हैं। (Image: Pinterest)

Library Tours

समय-समय पर बच्चे को लाइब्रेरी घूमने लेकर जाएँ। इससे बच्चे को बहुत सारी किताबों को एक्स्प्लोर करने का समय मिलता रहेगा जिससे उन्हें अपने बुक रीडिंग के इंटरेस्ट का पता चलेगा और वे अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ते रहेंगे। (Image: Pinterest)