अगर आपका बच्चा करता है बहस तो फॉलो करें ये टिप्स

बच्चे अक्सर जब धीरे-धीरे बड़े होने लगते हैं तो वे अपने माता-पिता और बड़ों की बातों को समझने की जगह उनसे बराबर बोलने और हाजिर जवाबी करने लगते हैं। कभी-कभी यह हाज़िर जवाबी आर्ग्यूमेंट्स में भी बदल जाती है। आइये जानतें हैं कुछ टिप्स-(Image Credit-Freepik)

अपने बच्चे से प्यार से बोलें

जब आपको पता हो कि आपका बच्चा जल्दी बातें नहीं समझता वह बराबर बोलता है या आर्ग्युमेंट करता है तो ऐसे में बच्चे को कोई भी बात समझाने के लिए प्यार का सहारा लें ऐसा करने से आपका बच्चा बातों को समझ पायेगा।(Image Credit-Freepik)

अपने बच्चे की बात सुनें

अगर आपका बच्चा कुछ बोल रहा है तो उस समय उसे डाटने और चुप कराने से बेहतर है कि आप उसकी बातों को सुनें। कभी-कभी सुन लेने से और समझने से बच्चों में बदलाव के चांसेज भी होते हैं।(Image Credit-Freepik)

अपने बच्चे को गलत सही समझाएं

जब आपका बच्चा बहस कर रहा हो तो ऐसे में उसे सही और गलत का मतलब और अंतर समझाएं उसे इस चीज से जरुर अवगत कराएँ कि वह जो कर रहा है वह सही है या नहीं। (Image Credit-Freepik)

खुद बहस करने से बचें

जब आपका बच्चा आपसे किसी बात को लेकर आर्ग्युमेंट कर रहा हो तो खुद उससे आर्ग्युमेंट न करें प्यार से बात करें और ऐसे फैक्ट्स के साथ जवाब दें कि बच्चे की बात-चीत नार्मल हो जाये।(Image Credit-Freepik)

बच्चे को आप्शन दें

जब आपका बच्चा बहस कर रहा हो तो उसके साथ ऐसा व्यवहार करें जिससे उसे ये न लगे कि आप उसपर कण्ट्रोल कर रहे हैं। उन्हें ऐसे आप्शन दें जिससे उन्हें ये लगे कि उनका खुद की लाइफ पर कण्ट्रोल है।(Image Credit-Freepik)

एक्ससरसाइज़

अगर आपका बच्चा ज्यादातर टाइम बहस करता है तो ऐसे में उसे एक्ससरसाइज़ करने के लिए प्रोत्साहित करने ताकि उसका दिमाग शांत रह सके।(Image Credit-Freepik)