पहली बार भेज रहे हैं बच्चे को स्कूल रखें इन चीज़ों का ध्यान

बच्चे के स्कूल का पहला दिन पेरेंट्स के लिए बहुत अहम होता है। वे किसी भी चीज में कोई कमी नहीं रहना देना चाहते इसलिए आज हम शेयर करेंगे ऐसी जरूरी चीजें जो बच्चे को स्कूल के पहले दिन जरूर देनी चाहिए-(Image Credit: Pinterest)

Bagpack

बच्चे का जरुरी सामान रखने के लिए बैगपैक बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ अगर उसे स्कूल से कोई सामान मिलता है उसे भी बैग में रख सकता है। इसलिए बैगपैक पहले दिन से ही बच्चे को देकर भेजें। (Image Credit: Pinterest)

Books & Stationery

पहले दिन से ही किताबों और पेंसिल बॉक्स को साथ भेजें। इसके लिए आप पहले ही स्कूल जाकर बच्चे का जरूरी सामान लेकर आएं। इसके साथ उसे स्कूल से भी एक बार जान पहचान करवा दें। (Image Credit: Pinterest)

Lunch Box

लंच बॉक्स बहुत ज्यादा जरूरी है। इसमें उसका पसंदीदा खाना पैक करें। इसके अलावा भी बच्चे को खाने के लिए स्नैक्स दें क्योंकि उसे बीच-बीच में भूख लग सकती है। (Image Credit: Pinterest)

Water Bottle

वाटर बोतल देना बिल्कुल न भूलें। बच्चे का हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है। आप जूस भी साथ में भेज सकते है। (Image Credit: Pinterest)

Extra Clothes

बचपन में बच्चे कपड़े जल्दी गंदे कर लेते हैं। ऐसा खेलते और खाते समय हो सकता है इसलिए पर्सनल हाइजीन के लिए साथ में एक्स्ट्रा क्लोथ्स जरूर भेजें। जब बच्चे कपड़े गंदे करेंगे तब ये उनके काम आ जाएंगे। (Image Credit: Pinterest)