क्यों है ज़रूरी बच्चों के लिए बुक रीडिंग

बुक रीडिंग बच्चों के लिए बहुत ज़रूरी है। बुक रीडिंग की आदत से बच्चों में कई तरह की स्किल्स डेवेलोप होती हैं। इसके इलावा उन्हें अपने फ्यूचर में भी आसानी होती है। आइए जानते हैं बुक रीडिंग की आदत से होने वाले ५ फायदे। (Image: Pinterest)

Increases Intelligence

जब आपका बच्चा बुक्स रीड करेगा तो उसकी जनरल नॉलेज इम्प्रूव होगी। बच्चे के दिमाग में बुक्स पढ़ने से नए आइडियाज, नयी इनफार्मेशन और नए फैक्ट्स आएंगे। इससे छोटी सी उम्र में उनकी इंटेलिजेंस काफी इम्प्रूव होगी। (Image: Pinterest)

Rich Vocabulary

स्टोरी बुक्स या नावेल आदि पढ़ने से बच्चे की वोकैब्लरी इम्प्रूव होती है और वे कई तरह के यूनिक वर्ड्स भी जल्दी सीख जाते हैं। बच्चे को डिक्शनरी से वर्ड्स ढूंढ़ने या याद नहीं करने पड़ते। जब वे नए वर्ड्स को युस्युवल्ली पढ़ते हैं तो उनके लिए वो शब्द आसान हो जाते हैं।(Image: Pinterest)

Good Command On Language

अगर बच्चे में बुक रीडिंग की आदत होगी तो आपका बच्चा सेंटेंस स्ट्रक्चर जल्दी सीख सकता है। इसके इलावा ग्रामर और स्पेल्लिंग्स का ज्ञान भी बढ़ेगा। इसी के साथ उनके बोलने की लैंग्वेज भी क्लियर होगी। (Image: Pinterest)

Improves Focus

अगर आपका बच्चा एक्टीवेली बुक रीडिंग करता है तो उसका ब्रेन स्ट्रांग होगा और फोकस भी अच्छा होगा। इसके इलावा उनकी मेमोरी और कंसंट्रेशन भी बूस्ट होती है और स्ट्रेस भी कम होता है। (Image: Pinterest)

Enhances Imagination

बुक रीडिंग से बच्चों का ब्रेन स्टिमुलेट होता है जिससे उनकी क्रिएटिविटी स्किल्स इम्प्रूव होती हैं। बुक्स में छपने वाली इमेजेज को देख कर बच्चे के मन में कहानी की आगे की पिक्चर इमेजिन हो सकती है जिससे उनकी इमेजिनेशन पावर एनहान्स होती है।(Image: Pinterest)