जरूर सिखाए बच्चों को यह भारतीय शिष्टाचार

हम सभी अपने बच्चों को सभ्य बनाना चाहते है और भारत में तो इतने अच्छे अच्छे शिष्टाचार है जो की हमें अपने बच्चों को जरूर से जरूर सीखना चाहिए । तो आइए जानते है की कौन कौन से हैं भारत के वो शिष्टाचार जो आपको आपके बच्चों को सीखना चाहिए (Image Credit : The Times Of India)

Namskar

भारत में सभी छोटे लोग अपने से बड़े लोगों के सामने हाथ जोड़ कर और सर झुका कर नमस्कार करते है यह दर्शाता है की आप अपने से बड़ों की कितनी इज्जत करते हैं। आपको अपने बच्चों को यह जरूर सीखना चाहिए। (Image Credit : Dreamstime)

Please And Thank You

आपको अपने बच्चों को यह सीखना चाहिए की जब भी उन्हें किसी से कुछ चाहिए हो तो हमेशा प्लीज बोलके शुरुवात करें और जब भी कोई उनकी मदद करें तो उनको सबसे पहले थैंक यू कहना चाहिए। (Image Credit : Scorpio musings)

Touching Feet Of Other

हमेशा अपने बड़ों के पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लेना अपने बच्चों को सिखाए यह आपके बच्चों को नर्म विनर्म बनाता है और साथ ही साथ उनको दूसरों और बड़े लोगों की इज्जत करना सीखते है। (Image Credit : Twitter)

Greeting Others

हमेशा अपने बच्चों को यह शिक्षा दे की जब भी वो ऐसे लोगों से मिले जिन्हे वो जानते है तो उन्हें सिखाए की वो उन्हें हमेशा ग्रीट करे यह उन्हें देख कर मुस्कुरा दे। (Image Credit : Vector Stock)

Speaking Only When Asked To

अपने बच्चों को यह जरूर बताएं की उन्हे कभी भी बड़े के बीच में कुछ नही बोलना चाहिए यह फिर बड़ो की बीच की बातों में उन्हें उनको नही टोकना चाहिए। (Image Credit : The Indian Express)