प्रीमेच्योर बच्चों की परवरिश में जरूर रखें इन बातों का ध्यान

प्रीमेच्योर यानी की समय से पहले जन्में बच्चे, ये बच्चे हेल्थ से कमजोर होते हैं क्योंकि इनका जन्म समय से पहले हो जाता है जिसके कारण उनका शरीर पूरी तरह ग्रो भी नहीं कर पाया था। जिसके कारण वो शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं ऐसे में स्पेशल अटेंशन की जरूरत होती है। (Image Credit-Unsplash)

नियमित जाँच और टीकाकरण

ऐसे बच्चे जो समय से पहले जन्में हैं उनके लिए नियमित जांच और टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है। ऐसे बच्चों के लिए हर एक चीज के लिए बच्चों के डॉक्टर से बात करनी चाहिए।(Image Credit-Unsplash)

इन्फेक्शन से बचाव

हाथ की स्वच्छता इन्फेक्शन को फैलने से रोकने के लिए हाथों की सख्त स्वच्छता बनाए रखें। संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए, विशेष रूप से फ्लू के मौसम के दौरान आने जाने पर रोक लगाएं।(Image Credit-Unsplash)

हेल्दी फूड एवं पोषण

माँ का दूध सर्वोत्तम है जब भी संभव हो। माँ का दूध उन्हें पिलायें जो समय से पहले जन्मे शिशुओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। अगर बच्चा सीधे स्तनपान नहीं कर सकता है तो ब्रेस्ट मिल्क को पंप करके बोतल या ट्यूब के द्वारा दूध पिलाने पर विचार करें।(Image Credit-Unsplash)

गर्म रखें

समय से पहले जन्मे बच्चों को शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में कठिनाई होती है। उन्हें सही कपड़ों और लपेटकर गर्म रखें।(Image Credit-Unsplash)

स्वास्थ्य की निगरानी

कुछ बच्चों को सांस लेने के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए एपनिया मॉनिटर की आवश्यकता होती है। बीमारी या समस्या के किसी भी लक्षण के प्रति सतर्क रहें और तुरंत मेडिकल सहायता लें।(Image Credit-Unsplash)

सुरक्षा सावधानियां

प्रीमेच्योर बच्चों की देखभाल के लिए ध्यान से सुरक्षा सावधानियां अपनाना बहुत ही जरूरी है। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगे और अधिक गतिशील हो जाते हैं। घर के वातावरण को उनके लिए सुरक्षित बनाएं।(Image Credit-Unsplash)