क्या आप कर रहे हैं बच्चों को होमवर्क करवाने में ये गलतियां

बहुत सी ऐसी गलतियां होती है जो हम अपने बच्चों को होमवर्क करवाने के वक्त पर करते हैं जिसका एहसास भी हमें नही होता कि हम क्या गलतियां कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं बच्चों को होमवर्क करवाने के दौरान हम क्या गलतियां करते हैं। (Image Credit : NDTV)

Doing Homework For Your Kid

अगर आप अपने बच्चों को टीचर से बचाने के लिए और यह सोच लेते हैं कि अभी हमारा बच्चा छोटा है उसका होमवर्क मैं कर देता हूं तो यह बहुत गलत है कभी भी आपको अपने बच्चों का होमवर्क नही करना चाहिए। (Image Credit : DD News)

Creating Hectic Schedule

अगर आप अपने बच्चे पर होमवर्क को लेकर ज्यादा प्रेशर करते हैं तो यह भी बहुत गलत असर कर सकता है आपके बच्चों पर क्योंकि इतने प्रेशर में बच्चे कोई काम नही करना चाहते हैं। (Image Credit : Knot9)

Hitting Them

अगर आप अपने बच्चों को होमवर्क नही करने पर उनपे हाथ उठाते हैं तो यह बहुत ही गलत है इससे आपके बच्चे के मन में आपके प्रति हीन भावना उत्पन होगी। (Image Credit : Knot9)

No Communication With Teachers

आपको हमेशा ही अपने बच्चों के टीचर से बात चीत कर अपने बच्चों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए इससे आपको अपने बच्चों में हुई इंप्रूवमेंट का भी पता चलेगा। (Image Credit : The Indian Express)

Comparison

कभी भी अपने बच्चों की तुलना दूसरों के बच्चो के साथ न करें ऐसे आपका बच्चा डिमोटिवेटेड फील करेगा और उसपर बहुत बुरा असर पड़ सकता है तो कभी भी अपने बच्चों को ऐसा नही कहें कि दूसरे बच्चे कैसे होमवर्क कर लेते हैं।(Image Credit : Knot9)