वो गलतियां जो बनाती हैं आपके बच्चों को आप पर डिपेंडेंट

कुछ आदतें आपके बच्चे को आप पर निर्भर बना देती हैं और कभी भी वो इंडिपेंडेंट नही बन पाते और उनको हर काम में आपकी सहायता लेनी पड़ती है। तो आइये जानते हैं कि कौन सी आदतें आपके बच्चों को बनाती हैं आप पर डिपेंडेंट (Image Credit : Rasing Children Network)

Overprotective

अपने बच्चों को लेकर कभी भी ओवरप्रोटेक्टिव न हों ऐसा करने से आपका बच्चा कुछ नही सीख पाएगा और हमेशा आपके ऊपर डिपेंडेंट रहेंगे। (Image Credit : Expect Math Tutoring)

Lack Of Boundaries

अगर बाउंडरीज न हो तो आपका बच्चा हमेशा आप पर ही निर्भर रहेगा और खुद से कुछ नही कर पायेगा वो कभी भी नहीं कर पायेगा। (Image Credit : Sassyamma Hong Kong)

Needs For Parents Approval

अगर आपका बच्चा छोटी छोटी चीजों के लिए भी अप्रूवल मांगता है तो वो आप पर पूरे डिपेंडेंट हो जाते हैं। उनको सिखाएं कि कभी कभी कुछ डिसीजन भी खुद से लें। (Image Credit : The Gaudium)

Clingy Behaviour

अगर आपका बच्चा हमेशा आपके आगे पीछे घूमता रहता है तो वो कभी भी कहीं भी अकेला कुछ नही कर पायेगा क्योंकि उनको हमेशा आपका सहारा लगेगा। (Image Credit. : STAPOO)

Homesick

अगर आपका बच्चा हमेशा घर घर खोजता है परिवार खोजता है तो वो कभी भी आपके बिना रह नहीं पाएंगे और उनको हमेशा आपकी जरूरत होगी। (Image Credit : The Times Of India)