10 साल के बच्चों को माता-पिता जरुर सिखाएं ये जरूरी बातें

हर चीज की सीखने की एक उम्र होती है और अगर बात हो बच्चों के सीखने की तो वह जन्म से ही कुछ चीजें सीखने लगते हैं। एक उम्र आने तक उन्हें कुछ जरूरी चीजें सिखाना पेरेंट्स के लिए बहुत आवश्यक होता है। आइये जानें 10 साल के बच्चों को क्या सिखाना चाहिए-(Image Credit-Onlymyhealth)

पत्र कैसे लिखें

10 साल के बच्चे स्कूल जाते हैं, पढ़ते सीखते हैं, इसलिए उन्हें पत्र लिखना सिखाएं। यह एक अच्छी स्किल हो सकती हैं उनके लिए, साथ ही समय आने पर यह उनके काम भी आ सकता है। ऐसे में उन्हें पत्र लिखना जरुर सिखाना चाहिए।(Image Credit-FastDuniya.com)

हल्का फुल्का खाना बनाना

10 साल के बच्चे कैपेबल हों कि वह कम से कम अपने लिए हल्की फुल्की कुकिंग कर सकें। माता-पिता को उन्हें नार्मल चीजें बनाना और सेफ्टी रखना जरुर सिखाना चाहिए।(Image Credit-Annabel Carmel)

पैसे का मैनेजमेंट कैसे करें

अगर आपका बच्चा 10 साल का है तो उसे आपको पैसे का मैनेजमेंट करना जरुर सिखाना चाहिए। कि दिए हुए पैसों का वो कैसे इस्तेमाल करें किसी को देने के बाद काउंटिंग करें और कैसे पैसे को बचाएं ।(Image Credit-Navbharat Times)

हेल्दी कैसे चुनें

माता-पिता को अपने 10 साल के बच्चे को यह जरुर सिखाना चाहिए कि कौन सी चीजें हेल्दी हैं और कौन सी नहीं। उन्हें यह जरुर पता होना चाहिए जिससे बच्चे अपने लिए हेल्दी चीजों को चुन सकें और स्वस्थ रह सकें।(Image Credit-The Indian Express)

बेसिक टूल्स का इस्तेमाल करना

इस उम्र के बच्चे समझदार हो जाते हैं तो उनके मन में चीजों को देखकर इस्तेमाल करने की जिज्ञासा होती है ऐसे में घर में होने वाले बेसिक टूल्स का इस्तेमाल करना पेरेंट्स को जरुर उन्हें सिखा देना चाहिए।(Image Credit-Deodap)

अपने गहर का रास्ता खोजना

इस उम्र तक आते-आते अपने बच्चों को यह सिखाना बहुत ही जरूरी है कि यदि वो कहीं जाते हैं और उनके साथ कोई नहीं है तो वह अपने घर का रास्ता कैसे खोजें और घर वापस कैसे आयें।(Image Credit-Buy Paintings Online)

सफाई कैसे करें

10 साल के बच्चे समझदार होने लगते हैं ऐसे में उन्हें खुद की सफाई करना अपने कपड़ों की सफाई करना और अन्य चीजों सहित घर की भी सफाई की आम चीजें माता-पिता को सिखा देनी चाहिए इससे बच्चे हमेशा सफाई को लेकर ध्यान रखेंगे।(Image Credit-Allrecipes)

अच्छे संस्कार देना

अपने बच्चों को अपने परिवार के एकार्डिंग संस्कार जरुर सिखाएं। उन्हें दूसरों की रिस्पेक्ट करना प्यार से बात करना और किसी से बुरा बर्ताव ना करने जैसी चीजें जरुर सिखानी चाहिए।(Image Credit-NewsTrend)