स्कूल जा रहे बच्चों के पेरेंट्स जरूर याद रखें ये बात

बच्चों का स्कूल जाना और स्कूल जाकर बहुत सारी बातें सीखना पेरेंट्स के लिए बहुत खुशी की बात है पर बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आज इस वेब स्टोरी में जानेंगे की बच्चों के स्कूल जाने पर पेरेंट्स की क्या जिम्मेदारी है-( image credit- The Economic Times)

एक्टिव इंवॉल्वमेंट

पेरेंट्स को बच्चों की पढ़ाई और बच्चों की बातों में अपना इंवॉल्वमेंट दिखाना बहुत जरूरी है जिससे बच्चों को अपनी बातें बताने में इंटरेस्ट है जिससे बच्चे अपनी सारी बातें अपने पेरेंट्स से शेयर कर पाएं (image credit -The Conversation)

अच्छा रूटिंग बनाएं

बच्चों के लिए रूटिंग बनाना और उसी अनुसार खुद भी उसे रूटिंग पर चलना बहुत जरूरी है जिससे बच्चा किस समय पड़ेगा, खेलेगा और अदर एक्टिविटीज कर पायेगा इसका पता चलता है जिससे बच्चों की स्कूल और खेलने की भी चीज आसानी से हो पाए

ओपन कम्युनिकेशन

बच्चों के लिए बात करने का अच्छा वातावरण बनाना बहुत जरूरी है जिससे बच्चे अपने मन की सारी बातें बता सके 1 दिन में उनके साथ जितनी भी चीज हुई है यह जानना पेरेंट्स के लिए बहुत जरूरी है जिसे बहुत बार बच्चे नहीं बताते इसलिए बच्चों से बात करना बहुत आवश्यक है ( image credit- pixel)

इमोशनल सपोर्ट

बच्चों को इमोशनल सपोर्ट और इनकरेजमेंट देना बहुत आवश्यक है, उनकी छोटी से छोटी उपलब्धियां को सेलिब्रेट करना भी जरूरी है जिससे उन्हें आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिल सके और उनकी इसी अच्छाई को और बढ़ावा मिल पाए

लिमिट स्क्रीन टाइम

कम से कम स्क्रीन टाइम बच्चों को देना उनके स्वास्थ्य और उनके मस्तिष्क के लिए लाभदायक है पेरेंट्स को भी बच्चों के सामने अपने फोन का प्रयोग कम करना चाहिए जिससे बच्चों को फोन से दूर रहने के इनकरेजमेंट मिले( image credit- Istock)