Parents Should Keep These Things In Mind At The Time Of Admission In School

बच्चों का स्कूल जाना पेरेंट्स के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि स्कूल से उनके बच्चों का भविष्य तैयार होता है इसलिए जितनी हो सकता बच्चों को होती है उतनी उत्सुकता माता-पिता को भी होती है पर एडमिशन से पहले पेरेंट्स जरूर रखें इन बातों का ख्याल( image credit-istock)

स्कूल रेपुटेशन

किसी भी स्कूल में दाखिले से पहले वहां की रेपुटेशन और हिस्ट्री और अकादमिक परफॉर्मेंस जानना बहुत जरूरी है, जिससे उसे जगह के बारे में सब कुछ पता हो जाए और भविष्य में किसी भी प्रकार के दर क्या शंका न रहे ( image credit -freepic)

लोकेशन

अपने बच्चों को किसी भी जगह भेजने से पहले वहां की लोकेशन का पता होना बहुत जरूरी है और उसे लोकेशन का घर के आसपास होना भी उतना ही जरूरी है जिससे कोई भी समस्या होने पर पेरेंट्स वहां पर तुरंत पहुंच सके (image credit-indiaspend)

सुरक्षा की सभी कड़ियां

आजकल आए दिन समाचार में स्कूल के बारे में नेगेटिव खबरें आती रहती हैं ऐसे समय पर सभी मां-बाप को स्कूल की सभी सुरक्षा कुड़ियों को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए जैसे वहां के सेफ्टी प्रोटोकॉल या इमरजेंसी प्लान अरे थे सब पर नजर रखना चाहिए( image credit-alamy)

स्कूल के कलचर को जाने

किसी भी जगह पर अपने बच्चों को छोड़ने से पहले उसे जगह की हर एक बारीकी पर नजर रखना बहुत जरूरी है इसीलिए स्कूल के कलर को जानना भी बहुत जरूरी है इसके लिए वहां पढ़ रहे हैं बच्चों के पेरेंट्स से सलाह लेनी चाहिए, और आए दिन स्कूल में जितने इवेंट होते हैं उन सबको अटेंड करना चाहिए ( image credit-istock)

फीडबैक जरूर ले

स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता एवं बच्चों से फीडबैक लेना बहुत जरूरी है जिस स्कूल के बारे में अच्छे से पता चल पाए और उसके नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों साइड के बारे में पता हो जिससे आगे चलकर बच्चों को कोई परेशानी ना हो (image credit - Mother's pride)