पेरेंट्स को बेटियों से नहीं बोलनी चाहिए ये बातें

माता-पिता अक्सर अपनी बेटियों के पालन-पोषण पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्हें वह बाक़ी आम बच्चों की तरह ही पालते हैं और कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कब जाने अनजाने में पेरेंट्स की कुछ आदतें बेटियों के आत्मविश्वास के लिए सही नहीं होती है। आइये जानते हैं-(Image Credit-Freepik)

तुम ये नहीं कर पाओगी

किसी भी काम को लेकर जब बेटियां उत्साहित हों तो उन्हें यह कहने से माता-पिता को जरुर बचना चाहिए कि तुम यह नहीं कर पाओगी। उन्हें कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्हें लड़कों या लड़कियों वाले काम बाँटने से बचें।(Image Credit - Freepik)

अच्छी लड़कियां देर रात तक बहार नहीं घूमती

अक्सर माता-पिता अपनी बेटियों को रात में बाहर घूमने से या देर से आने से ये बात बोल देते हैं कि अच्छे घरों की लड़कियां देर रात में बाहर नहीं घूमती। ऐसा करने से उनमें आत्मविश्वास कम हो सकता है। अगर आपको उनकी फिकर है तो प्यार से समझाएं।(Image Credit-Stylecraze)

ये लड़कियों का काम नहीं है

अक्सर परिवार के लोग बेटियों को घर के कामों में लगाना चाहते हैं लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है वो जो चीजें करना चाहती हैं उन्हें करने दें। लड़का-लड़की के हिसाब से काम को बाँटने की कोशिश बिलकुल न करें। (Image Credit-Dailyhowker)

लड़कियों को जोर से नहीं हंसना चाहिए

अक्सर पेरेंट्स अपनी बेटियों से ये बात बोलते हैं कि लड़कियों को जोर से नहीं हँसना चाहिए। ऐसा कोई नियम तो नहीं है कि लड़कियों को जोर से नहीं हँसना चाहिए फिर आप अपनी बेटियों को ऐसा बोलकर उनके आत्म विश्वास को ठेस पहुंचा रहे हैं।(Image Credit-Scary mommy)

तुम लड़कों की तरह दिखती हो

जिन लड़कियों को लड़कियों वाली ड्रेसेज पहनना या मेकअप नहीं पसंद होता है उन्हें अक्सर यह कहा जाता है कि तुम लड़कियों की तरह रहा करो लड़कों के जैसी दिखती हो। ये कॉम्प्लीमेंट उनके लिए अच्छा नहीं है। आपको पेरेंट्स होने के नाते अपनी बेटी की पसंद नापसंद को स्वीकार करना चाहिए।(Image Credit-File Image)

तुम मोटी हो रही हो

अक्सर वेट बढ़ने के दौरान बेटियों को खुद माता-पिता यह सलाह देने लगते हैं कि तुम मोटी हो रही हो तुम्हे फिट रहना चाहिए मोटी लड़कियां अच्छी नहीं दिखती हैं। यह बात आपकी बेटी के मन को ठेश पहुंचा सकती है।(Image Credit-Freepik)