स्कूल ट्रिप में जा रहे हैं बच्चों को पेरेंट्स सिखाएं यह जरूरी बातें

स्कूल जाते समय सभी पेरेंट्स को अपने बच्चों की बहुत फिक्र रहती है पर यह फ़िक्र उस समय और बढ़ जाती है जब बच्चे अपने स्कूल पिकनिक पर जाते हैं इसलिए स्कूल ट्रिप में जा रहे बच्चों को पेरेंट्स सिखाएंगे यह जरूरी बातें ( image credit - IStock)

नेचर की रिस्पेक्ट करना सिखाएं

बच्चे अगर किसी भी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पर बहुत मात्रा में पेड़ पौधे और पार्क है उसे समय में बहुत सी ऐसी चीज कर सकते हैं जिससे प्रकृति को हानि हो जैसे कि कोई भी फूल तोड़ना, पत्ते तोड़ना आदि इसलिए बच्चों को नेचर से प्यार करना बहुत जरूरी है

बेसिक फर्स्ट एड के बारे में बताएं

बच्चों को फर्स्ट एड के बारे में बताएं, जिससे छोटी-मोटी चोट लगने पर वह खुद की सुरक्षा स्वयं कर सके एंटीसेप्टिक क्रीम और बैंडेज बच्चों के पिकनिक बैग में जरूर डालें जिससे समय आने पर वह अपनी और अपने दोस्तों की मदद कर सकें ( image credit-moms.com)

अनजान लोगों से दूर रहना सिखाएं

बच्चों को अनजान लोगों से सचेत रहना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि बहुत से लोग बच्चों को लालच देकर कुकर्म करते हैं, इसलिए बच्चों को पहले ही बता दें कि उनको अनजान लोगों से दूर रहना चाहिए और पिकनिक के समय अपने टीचर्स और बच्चों के साथ ही रहना चाहिए (image credit - just think 2wich)

फूड सेफ्टी के बारे में बताएं

खाना खाते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए और खाना खाने से पहले भी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और यही चीज बच्चों को बताना भी आवश्यक है जैसे हाथ धोकर खाना खाना, ओवर ईटिंग ना करना, इन सभी के बारे में बच्चों को जानकारी देना बहुत जरूरी है ( image credit -DNA India)

अपने दोस्तों और टीचर्स के साथ रहने के बारे में बताएं

बच्चों का मन बहुत चंचल होता है जिस वजह से वह किसी भी नई चीज को देखकर उनकी तरफ बढ़ जाते हैं और उसी में अपने आसपास हो रही चीजों को भूल जाते हैं इस वजह से उनको टीचर्स और उनके दोस्तों के साथ रहने के बारे में बताना बहुत ज्यादा जरूरी है (image credit - CBC)