क्यों हो जाते हैं बच्चे चिड़चिड़े?

बच्चे कई बार चिड़चिड़े हो जाते हैं और हम जितना इन्हें हैंडल करने की कोशिश करते हैं उतना ज़्यादा ज़िद्दी हो जाते हैं। आइये जानते हैं कि बच्चे के चिड़चिड़ा व्यवहार करने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।(Image Credit: Pinterest)

Home Environment

घर का माहौल बच्चे के नेचर को सबसे ज़्यादा इम्पैक्ट करता है। घर में शोर-शराबे का माहौल, माता-पिता का बच्चे को समय न देना या बच्चे की बात न सुनना और बच्चे के कामों में इंटरेस्ट न दिखाना। ऐसी बातों से बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है। (Image Credit: freepik)

Poor Diet

अगर बच्चे का खान-पान अच्छा और नुट्रिशयस नहीं है तब भी बच्चे का बेहेवियर चिड़चिड़ा और गुस्से वाला हो सकता है। ज़रूरी विटामिन्स और मिनरल्स की कमी होने से बच्चों की लर्निंग और मेमोरी भी एफेक्ट होती है और बच्चे में मूड स्विंग्स भी हो सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

Strict Parents

जो पेरेंट्स अपने बच्चे के साथ हद से ज़्यादा स्ट्रिक्ट होते हैं, उनकी वजह से भी बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं। इसके साथ बच्चे अग्रेसिव और डिप्रेस्ड भी हो सकते हैं। बच्चे लो-एस्टीम के शिकार भी हो सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

Unable To Manage Stress

अगर बच्चा ज़्यादा देर स्ट्रेस में रह रहा है और उसे मैनेज नहीं कर पा रहा तो भी बच्चे को चिड़चिड़ापन हो सकता है। यह स्ट्रेस बच्चे की स्टडीज या घर पर पेरेंट्स या फैमिली इशू के कारण हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Something At School

आपके बच्चे को स्कूल में कोई पढ़ाई को लेकर इशू या किसी सीनियर की बुलइंग को लेकर भी परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से वो घर पर चिड़चिड़ा बिहेव कर सकता है। यह भी हो सकता है कि स्कूल में पढ़ाया हुआ समझने में उसे परेशानी हो रही हो। (Image Credit: Pinterest)