क्या आपका बच्चा है स्लो लर्नर? ये हो सकतें हैं कारण

(Image Credit - Freepik)

कभी-कभी कुछ बच्चे स्लो लर्नर्स हो सकते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को उनका ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। हालांकि स्लो लर्निंग की कोई खास वजह नहीं होती। परंतु ये कुछ कारण हो सकते हैं जिनसे किसी भी बच्चे की लर्निंग स्लो हो सकती है (Image Credit - Freepik)

1. ट्रॉमा

कभी-कभी स्लो लर्निंग का कारण बच्चों द्वारा अनुभव किया गया कोई शॉकिंग इवेंट या ट्रॉमा भी हो सकता है। यह बच्चों पर साइकोलॉजिकल या फिजिकल प्रभाव डाल सकता है। (Image Credit - Pinterest)

2. मेडिकल इश्यूज

बच्चों को कोई मेडिकल इश्यू भी हो सकता है। ऐसे में आप चाहे तो किसी एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकते हैं। (Image Credit - Hello doctor Phillipines)

3. पैरेंटल इश्यू

कभी-कभी पेरेंट्स का बिहेवियर भी बच्चों पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालता है। इससे बच्चों की लर्निंग स्किल्स पर असर पड़ता है इस पहलू पर भी ध्यान दें। (Image Credit - Pinterest)

4. पैंपरिंग

कभी-कभी पेरेंट्स अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा पैंपरिंग कर देते हैं। ऐसे में बच्चों को किसी प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता और उनकी लर्निंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी भी कम हो जाती है। (Image Credit - Pinterest)