जानें क्या आप भी कर रहे हैं अपने बच्चों की पेरेंटिंग में ये गलतियां

पहली बार पैरेंट्स बनने कि खुशी कुछ अलग ही होती है लेकिन क्या आपको पता है क्योंकि वो पहली बार होता है तो एक पैरेंट्स कई गलती कर सकते हैं पेरेंटिंग में। तो आइये जानते हैं कि क्या आप भी तो उन पेरेंट्स में से एक नहीं हैं जो पेरेंटिंग में गलती कर रहे हैं (Image Credit : News 18)

Beating Your Child

अगर आप अपने बच्चों को छोटी सी छोटी गलतियों के लिए उनपे हाथ उठाते है तो यह बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है। यह आपके बच्चों को कुछ सिखाता नहीं है बल्कि यह उनके साथ आपका दुर्व्यवहार है। (Image Credit : FirstCry Parenting)

Pressurizing Your Child For Academic Results

आप अगर आपने बच्चे के रिज़ल्ट और मार्क्स के लिए उनपे दवाब डालते हैं और चाहते हैं कि आपका बच्चा हमसे अच्छे ग्रेड्स लाए तो यह आप अपने बच्चे के साथ गलत कर रहे हैं आपको सिर्फ उनके मार्क्स पर फोकस नही करना चाहिए बल्कि उनकी ग्रोथ पर फोकस करना चाहिए। (Image Credit : Metro Parent)

Criticizing Your Child Abilities

अगर आप अपने बच्चों के किसी भी काम में उनकी छोटी-छोटी गलतियां निकाल कर उनकी काबिलियत पर शक करते हैं तो इसका बहुत ही बुरा असर आपके बच्चों पर पड़ता है क्योंकि फिर वो किसी भी काम में कॉन्फिडेंट नही रहेंगे। (Image Credit : Relavate)

Comparing Your Child

अपने बच्चों को दूसरों के बच्चों के साथ अगर आप उनकी तुलना करेगे तो यह आपके बच्चों का आत्म मनोबल घटाएगा क्योंकि उनको लगेगा कि वो अपना जितना भी बेस्ट दे दें आप उनकी सराहना कभी नहीं करेंगे। (Image Credit : Being The Parent)

Not Respecting Boundaries Of Your Child

सभी बच्चों की रुचि अलग-अलग चीजों में होती है और अगर जो चीजें करनी उन्हे नही पसंद हैं आप उन चीजों को करने के लिए उनपर दवाब डालेंगे तो इससे उनके ऊपर अच्छा असर नहीं होगा। (Image Credit : Motherhood +Mayhem)