इमोशनली इमैच्योर पेरेंट्स के क्या लक्षण हैं?

इमोशनली इमैच्योर पेरेंट्स के व्यवहार का बच्चे की भावनात्मक सेहत के ऊपर बुरा असर पड़ सकता है क्योंकि उनके अंदर इमोशनल इंटेलिजेंस की कमी होती है। आइये जानते हैं ऐसे पेरेंट्स को आप कैसे पहचान सकते हैं-

No Empathy

ऐसे माता-पिता के अंदर एंपैथी की बहुत कमी होती है। यह दूसरों के दुख को समझ नहीं पाते हैं बल्कि दूसरों को जज करते हैं।

Lack Of Boundaries

ऐसे माता-पिता को दूसरों के साथ बाउंड्रीज बनाने में मुश्किलें आती हैं और यह दूसरों की बाउंड्रीज की भी रिस्पेक्ट नहीं करते हैं।

Emotional Reactivity

ऐसे पेरेंट्स बच्चों के ऊपर चिल्लाते हैं या फिर उनके साथ गुस्से में व्यवहार करते हैं। यह अपने इमोशंस बहुत बुरे तरीके से पेश करते हैं।

Overreacting

इमोशनल इंटेलिजेंस की कमी होने के कारण ऐसे माता-पिता हर बात को बहुत बड़ा बनाकर पेश करते हैं और छोटी सी बात को भी बड़ा बना लेते हैं।

Lack Of Active Listening

ऐसे माता-पिता अपने बच्चों को समय नहीं देते हैं और ना ही उन्हें ध्यान से सुनते हैं जिस कारण बातचीत में गैप रहता है।

Emotional Unavailability

ऐसे लोग भावनात्मक तौर पर कभी भी मौजूद नहीं होते हैं यह दूसरों के साथ भावनात्मक रूप से रिश्ता नहीं जोड़ पाते हैं जिस कारण उनके रिलेशनशिप कभी भी हेल्दी नहीं होते हैं

Blaming

यह अपने एक्शंस की जिम्मेदारी कभी भी नहीं लेते हैं और एक-दूसरे के ऊपर ब्लेम डालते रहते हैं जिस कारण समस्या का कभी समाधान नहीं होता है।