ऐसे जाने क्या आपका बच्चा स्कूल में कर रहा है स्ट्रगल

बच्चे कभी कभी इतने तनाव से गुजर रहे होते है कि उनके पैरेंट्स तक को पता नहीं चलता है कि उनके बच्चे किस स्थिति से गुजर रहे है। स्कूल जा रहे बच्चे अक्सर किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे होते हैं। तो आइये जानते हैं पैरेंट्स कैसे पता करें कि उनका बच्चा कर रहा है स्कूल में स्ट्रगल(Image Credit:Deccan Herald)

Bad Academic Performance

अगर आपका बच्चा एक अच्छा स्टूडेंट था और वो अच्छे मार्क्स लाता था लेकिन अचानक से उसके मार्क्स एकदम से कम आने लग गए हों तो यह बताता है कि आपका बच्चा स्कूल के प्रेशर से परेशान है या वो स्ट्रगल कर रहा है।(Image Credit : Online Parenting Coach)

Ignoring School Related Discussions

अगर आपका बच्चा स्कूल से संबंधित सारी बातें इग्नोर करने लग जाता है और स्कूल के विषय पर आपको कुछ बताना ही नहीं चाहता है तो आपका बच्चा जरूर किसी तनाव से गुजर रहा है।(Image Credit : Times Of India)

Complain From Class Teacher

कहते हैं स्कूल में क्लास टीचर ही बच्चों की दूसरी मां होती है अगर क्लास टीचर आपके बच्चे के बारे में कोई शिकायत करते हैं या फिर आपके बच्चे के बदले स्वभाव के बारे में आपसे शिकायत करते हैं तो यह संकेत है कि आपका बच्चा स्कूल से संबंधित किसी परेशानी से परेशान है।(Image Credit : ADDitude)

Behaviour Change

अगर आपके बच्चे के स्वभाव में आपने बदलाव नोटिस किया हो जैसे कि उनका अचानक से चिडचिडा हो जाना, मूड स्विंग्स और दूसरों से बात नहीं करना साथ ही साथ सोशल इंटरैक्शंस से दूर भागना यह बतलाता है कि आपका बच्चा किसी बात से परेशान है(Image Credit : Freepik)

Miss The School

अगर आपका बच्चा हमेशा किसी न किसी बहाने से स्कूल नहीं जाना चाहता हो और वो हमेशा स्कूल मिस करता हो तो यह साइन है कि आपका बच्चा किसी चीज से गुजर रहा है और वो स्कूल में स्ट्रगल कर रहा है।(Image Credit : Doctor NDTV)