अपने बच्चे को Parents जरूर सिखाएं ये बातें

बच्चों के लिए कुछ बातें बहुत जरूरी होती हैं। उनके लिए हमें उनके ऊपर प्रेशर जरुर डालना चाहिए। चलिए जानते हैं ऐसे कौनसी आदतें हैं जो किसी पेरेंट्स को अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए

Reading

माता-पिता होने के नाते बच्चों को रीडिंग हैबिट जरूर लगवाएं ताकि उनकी कॉग्निटिव एबिलिटीज बेहतर हो पाएं और उनका फोकस बड़े।

Spend time in nature

बच्चों को कुछ समय प्रकृति में समय बिताना चाहिए ताकि उनके मन और बॉडी रिलैक्स हो सकें। इससे उन्हें ताजी हवा और सूरज की रोशनी मिलेगी।

Leisure

बच्चों को कुछ खाली समय भी देना चाहिए जहां पर वह अपने साथ बैठकर समय बिताएं और उन्हें boredom के बारे में भी पता चले।

Healthy Eating

आजकल के समय में बच्चे सबसे ज्यादा जंक फूड खाना पसंद करते हैं जो उनकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इसलिए बच्चों को हेल्दी खाने की आदत लगवाएं।

Uncomfortable Conversation

माता-पिता छोटे उम्र से ही बच्चे के साथ कठिन बातचीत करना शुरू करें। शुरुआत में उन्हें बातचीत करना अनकंफरटेबल लग सकता है लेकिन बड़े होकर वह ऐसी बातचीत से भागेंगे नहीं।

Limitations

बच्चों को स्क्रीन टाइम लिमिटेड होना चाहिए। उन्हें कुछ घंटे ही खेलने को देने चाहिए। इससे उन्हें टाइम मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी।

Household Chores

बच्चों को घर के कामों को जरूर सिखाना चाहिए ताकि अगर उन्हें अकेले में रहना पड़े तो उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना आए।