बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है तो उसे सिखाएं ये जरूरी बातें

पहली बार स्कूल जाना हर मां-बाप के लिए एक सपना होता है जिसका वह कई दिनों से इंतजार कर रहे होते हैं पर स्कूल जाने से पहले बहुत सी ऐसी चीज होती हैं जो हमें बच्चों को सीखना चाहिए, जो आज इस वेब स्टोरी द्वारा हम जानेंगे ( image credit- Mother's Pride)

सोशल स्किल

बच्चों को एक अच्छी सोशल स्किल देना उनके अंदर बहुत अच्छे गुण ला सकता है और भविष्य में उन्हें और अच्छा इंसान बना सकता है सोशल स्केल में आप उन्हें रिस्पेक्ट करना, दोस्त बनाना, चीज शेयर करना सीख सकते हैं ( image credit- The Economic Times)

बेसिक सेल्फ केयर

बच्चों को खुद का ख्याल रखना सिखाना बहुत जरूरी है जैसे स्कूल में वॉशरूम इस्तेमाल करना, खाने से पहले हाथ धोना और कपड़े पहनना जिस किसी भी सिचुएशन में बच्चों को परेशानी ना हो और वह खुद से अपना काम करने में सक्षम भी हो पाए ( image credit- pixel)

डिसीजन मेकिंग स्किल

बच्चों के लिए हर बात का डिसीजन लेना बहुत मुश्किल हो सकता है जैसे क्या गलत है और क्या सही यह उन्हें पता होना जरूरी है उनके साथ कौन गलत कर रहा है और कौन सही कर रहा है यह भी उन्हें पता होना जरूरी है जिससे आगे चलकर वह आपसे अपनी बातें शेयर कर सके ( image credit-Istock)

लर्निंग के लिए बढ़ावा देना

बच्चों को स्कूल जाने से पहले घर पर ही हर एक चीज को एक्सप्लोर करना बहुत जरूरी है जिससे बच्चों में हर एक चीज को जानने की क्यूरियोसिटी बड़े और वह एक बेटर लर्निंग की तरफ जा पाए जिससे उन्हें खुद पढ़ाई का मन करे ( image credit-

लिसनिंग स्किल

कोई भी काम करने से पहले सुना बहुत जरूरी है, इसलिए सभी बच्चों को लिसनिंग स्किल सीखना भी बहुत जरूरी है जिससे टीचर्स के दिए हुए सारे इंस्ट्रक्शन वह अच्छे से फॉलो कर पाए और उनका काम भी सही से हो जाए(image credit - indiaspend )