दीपावली में बच्चों को सिखाये ये ज़रूरी बातें

फेस्टिवल सीजन आ चुका है और घर के और बाहर कैसे बहुत से कम है जिसमें बच्चे भी आपकी मदद करते हैं पर इस सीजन में बच्चों का वेब स्टोरी में दिए इन चीजों के बारे में जानना बहुत जरूरी है (image credit - mom junction)

कल्चरल अंडरस्टैंडिंग

बच्चों को कल्चरल और ट्रेडीशन के बारे में और दीपावली किस लिए बनाई जाती है इस बारे में भी पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे वह हमारे धरोहर को समझ पाए और उन्हें उनके बारे में बेटर नॉलेज मिल पाए (image credit - mom junction)

आर्ट एंड क्राफ्ट

दिवाली के समय घर में सजावट, रंगोली और आर्ट एंड क्राफ्ट का बहुत कम होता है जिसमें बच्चे आपकी मदद कर सकते हैं और बच्चों को इन सभी कामों में बहुत कुछ सीखने पर मिलता है (image credit - Parenta.com)

पटाखे का ध्यान रखें

दिवाली के समय हमें केवल अपने बारे में ही नहीं दूसरों के बारे में भी सोचना चाहिए और यही शिक्षा हमें अपने बच्चों को भी देनी चाहिए की किस तरह से ध्यान देकर बिना किसी लापरवाही के हम पटाखे जला सकते हैं (image credit - Thomas cook)

फूड एंड क्यूज़ीन

बच्चों को त्यौहार में इंक्लूड करने के लिए उन्हें किचन में भी इंवॉल्व करें उन्हें सब चीजों के बारे में बताएं और हर फूड और क्यूज़ीन के बारे में भी नॉलेज दे (image credit - Pinterest)

एक साथ मिलकर त्योहार मनाना

बच्चों को इस मौके पर यूनिटी के बारे में बताना बहुत ज्यादा जरूरी की किस तरह से हम त्योहारों को खूबसूरती से सबके साथ मिलकर बना सकते हैं (image credit - Pinterest)