बताएँ अपने बच्चे को अच्छे दोस्त बनने के ये टिप्स

अगर हम अपने बच्चे को शुरू से ही नए दोस्त बनाना सिखाएंगे तो आगे चल कर उन्हें सोशल एंग्जायटी होने का खतरा बिलकुल कम होगा और वे सक्सेजफुली सोशली एक्टिव होंगे। अपने बच्चे को अच्छे दोस्त बनने के लिए आप कुछ टिप्स उन्हें सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Teach Social Skills

बच्चे को सोशल स्किल्स बतानी बहुत ज़रूरी हैं, इसमें ज़रूरत पड़ने पर ना बोलना, गलती होने पर माफ़ी मांगना, दूसरों की बात को सुनना आदि शामिल है। ये आदतें बच्चे को अच्छा और सेंसिबल इंसान भी बनाएंगी। (Image Credit: Unsplash)

Sharing And Caring

बच्चे को दोस्ती में अपने दोस्त का ख्याल रखना सिखाएं। उसे अपने दोस्तों के साथ अपनी चीज़ें, खिलौने और नॉलेज को शेयर करने की शिक्षा देंगे तो आपका बच्चा एक अच्छे दोस्त के रूप में उभर कर आ पायेगा। (Image Credit: Freepik)

Become Good Friend

अगर आप अपने बच्चे में एक अच्छे दोस्त के गुण देखना चाहते हैं तो आपको उनके साथ अच्छे दोस्त बनना पड़ेगा। आप इस तरह आसानी से उन्हें अच्छे दोस्त होने के फायदे और तरीके सिखा सकते हैं। (Image Credit: Unsplash)

Attend Social Gatherings

बच्चे को सोशल गेदरिंग्स जैसे पार्टीज, सेलेब्रेशन्स वगेरा में लेकर जाएँ। इससे उन्हें नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें नए फ्रेंड्स बनाने के लिए ज़्यादा ऑप्शनस मिलेंगे और वे अपने लिए अच्छे फ्रेंड्स ढूंढ पाएंगे। (Image Credit: Unsplash)

Provide Good Books On Friendship

अपने बच्चे को कुछ अच्छी दोस्ती पर लिखी गयी किताबें पढ़ने की सलाह दें। इन्हें पढ़ने से बच्चा अपनी लाइफ में होने वाली सिचुएशनस में आसानी से सोच पाएगा कि उसे किस बात पर कैसे रियेक्ट करना है। (Image Credit: Pinterest)